ETV Bharat / state

मनाली में ठंड ने बढ़ाई लोगों की दिक्कतें, जमने लगा नदी नालों में बहता पानी

ठंड से घाटी में बहने वाले नदी नाले भी अब जमने लगे हैं और सड़कों पर वाहन भी चलाना मुशकिल हो गया है.

Tourism city Manali cold
पर्यटन नगरी मनाली
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 6:23 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब ठंड भी लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है . ठंड का प्रकोप अब कुछ इस तरह बढ़ने लगा है कि अब घाटी में बहने वाले नदी नाले भी जमने शुरू हो गए हैं. जिससे घाटी में रहने वाले लोगों को भी अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सुबह-शाम तापमान माइनस में जाने से लोगों को गर्म कपड़ों और आग का सहारा लेना पड़ रहा है, दिन के समय अच्छी धूप खिलने के बाद भी सुबह और शाम में कड़ाके की ठंड अपना कहर बरपा रही है और लोग सूरज ढलते ही अपने घरों में दुबकना शुरु हो जाते हैं और मॉल रोड समेत पूरी मनाली सुनसान हो जाती है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस ठंड से घाटी में बहने वाले नदी नाले भी अब जमने लगे हैं और सड़कों पर वाहन भी चलाना मुशकिल हो गया है.

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब ठंड भी लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है . ठंड का प्रकोप अब कुछ इस तरह बढ़ने लगा है कि अब घाटी में बहने वाले नदी नाले भी जमने शुरू हो गए हैं. जिससे घाटी में रहने वाले लोगों को भी अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सुबह-शाम तापमान माइनस में जाने से लोगों को गर्म कपड़ों और आग का सहारा लेना पड़ रहा है, दिन के समय अच्छी धूप खिलने के बाद भी सुबह और शाम में कड़ाके की ठंड अपना कहर बरपा रही है और लोग सूरज ढलते ही अपने घरों में दुबकना शुरु हो जाते हैं और मॉल रोड समेत पूरी मनाली सुनसान हो जाती है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस ठंड से घाटी में बहने वाले नदी नाले भी अब जमने लगे हैं और सड़कों पर वाहन भी चलाना मुशकिल हो गया है.

Intro:लोकेशन मनाली
पर्यटन नगरी मनाली में ठंड ने बढाई लोगों की दिक्कतें ।
सुबह शाम माइन्स में जा रहा तापमान।
नदी नालों में बहता पानी भी लगा जमने ।
स्थानिय जनता को करना पड रहा दिक्कतों का सामना।Body:एंकर:-पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब ठंड भी लगातार बढती जा रही है जिससे पर्यटन नगरी मनाली समेत पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है । ठंड का प्रकोप अब कुछ इस तरह दिखने लगा है कि अब घाटी में बहने वाले नदी नाले भी जमने शूरू हो गये हैं। जिससे घाटी में रहने वाले लोगों को भी अब दिक्कतों का सामना करना पड रहा है ।सुबह शाम तापमान माइन्स में जाने से लोगों को भी गर्म कपडों का सहारा लेना पड रहा हैं हालंकि दिन के समय अच्छी धूप खिलने के बाद भी सुबह शाम कडाके की ठण्ड अपना कहर बरपा रही है और लोग सूरज ढलते ही अपने घरों में दूबकना शूरू हो जाते है और मॉल रोड समेत पूरी मनाली सूनसान हो जाती है। स्थानिय निवासीयों का कहना है कि मनाली में ठंड होने से सुबह शाम तापमान माइन्स में चला जाता है जिससे काफी ठंड होती है और सुबह शाम लोगों को गर्म कपडे पहन कर ही घर से बाहर निकलना पडता है उनका मानना है कि जिस तरह से इस बार घाटी में ठंड बढ रही है । इस ठंड से घाटी में बहने वाले नदी नाले भी अब जमने लगे हैं और संडकों पर वाहन भी चलाना मुशकिल हो गया है ।

बाईट:-हरीश, स्थानीय निवासी।

रिपोर्ट :- सचिन शर्मा ,मनाली

9418711004 ,Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.