Bhai Dooj पर दूर हुए भाई-बहन के गिले-शिकवे, वंदना गुलेरिया ने शुरू किया भाई रजत के लिए प्रचार
धर्मपुर सीट को लेकर भाई-बहन के बीच शुरू हुआ विवाद सुलझ गया है. बीजेपी प्रत्याशी रजत ठाकुर की बहन वंदना गुलेरिया (Vandana Guleria) मान गईं हैं. गुरुवार को उन्होंने एक जनसभा के दौरान भाई रजत ठाकुर को वोट करने की अपील की है. बता दें, वंदना गुलेरिया और रजत ठाकुर कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की संतान हैं.
30 अक्टूबर से बीजेपी करेगी धुआंधार प्रचार, सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी रैलियां और जनसभाएं
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल में विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने के बाद सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी के स्टार प्रचारक 30 अक्टूबर को सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...
राज्य कर एवं आबकारी विभाग की कार्रवाई, कुड्डू में पकड़े 9.8 किलो चांदी के आभूषण
राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर कुड्डू में चांदी के आभूषण पकड़े हैं. वाहन चालक मौके पर इन जेवरात की खरीद से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. पढ़ें पूरी खबर...
महिलाओं को 1500 रुपये देने के लिए बजट कहां से लाएगी सरकार: अपराजिता सारंगी
भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता सारंगी (Aparajita Sarangi) ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस की सभी गारंटियों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजस्थान और छतीसगढ़ में किए वादों को पूरे नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि हिमाचल जनता भोली जरूर है मगर समझदार है. जनता कांग्रेस के इस झांसे में नहीं आएगी. (himachal assembly election 2022)
शिमला पहुंचे महेश्वर सिंह ठाकुर, कहा- जनता जो कहेगी वही फैसला लूंगा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बुलावे पर शिमला पहुंचे महेश्वर सिंह ने कहा कि जनता जो कहेगी वही फैसला लेंगे. (Maheshwar Singh )
कांगड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत 25 के खिलाफ FIR, कुल्लू में नष्ट किए नशीले पदार्थ
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग लगातार कार्रवाई में जुटा है. कांगड़ा में 5 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की है. तो वहीं, आबकारी अधिनियम के तहत 25 FIR और ड्रग के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 केस दर्ज किए गए हैं. तो वहीं, कुल्लू में पुलिस ने 36 मामलों में बरामद किए गए नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया. (kangra crime news) (Illegal liquor recovered in Himachal)
द्रंग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर को उनके ही शिष्य से मिलेगी टक्कर
इस बार मंडी के द्रंग विधानसभा सीट (drang assembly seat) का मुकाबला काफी दिलचस्प (kaul singh vs puran chand) होने वाला है. BJP ने सिटिंग विधायक जवाहर ठाकुर का टिकट काटते हुए पूर्ण चंद ठाकुर को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने एक बार फिर से दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर को द्रंग विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. द्रंग सीट कौल सिंह ठाकुर का गढ़ मानी जाती है. 8 बार द्रंग की जनता ने उन्हें अपना आशिर्वाद दिया है. साल 2017 में ठाकुर चुनाव हार गए थे. बीजेपी के जवाहर ठाकुर ने उन्हें हराया था. द्रंग में गुरु शिष्य के बीच का मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है.
चंबा दौरे पर रहे BJP प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, कांग्रेस को बताया डूबता जहाज
हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना गुरुवार को चंबा जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान खन्ना ने चुराह, भरमौर और चंबा विधानसभा क्षेत्र में लोगों से बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की. (Himachal Assembly Election 2022) (Avinash Rai Khanna)
29 अक्टूबर तक हर हाल में मना लिए जाएंगे बागी: सीएम जयराम ठाकुर
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: चुनावों में टिकट की चाह रखने वालों के आजाद ही मैदान में उतरने से हुए डैमेज कंट्रोल के लिए सीएम ने कमान अपने हाथ में ले ली है. इसी कड़ी में वीरवार को सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में भी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाई. इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि जैसी ही चुनावों का दौर आता है तो कई नेता चुनाव लड़ने का मन बना लेते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में एक व्यवस्था के तहत पार्टी का शीर्ष नेतृत्व प्रत्याशी का चयन करता है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जहां भी भाजपा के नेता आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं उन्हें 29 अक्टूबर तक हर हाल में मनाया जाएगा.
Himachal Election 2022: 32 वर्षों से भोरंज में भाजपा का एक छत्र राज, अब बगावत से बढ़ी चिंता
जिला हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने लगातार सात विधानसभा चुनावों और एक दफा हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है. यहां पर साल 1990 से 2017 तक भाजपा ने लगातार आठ दफा जीत हासिल की है. इन आठ जीत में सात जीत दिवंगत भाजपा नेता पूर्व शिक्षा मंत्री आईडी धीमान और उनके बेटे अनिल धीमान के नाम है. कांग्रेस को यहां पर अंतिम दफा 1985 में धर्म सिंह ने जीत दिलाई थी. (Bhoranj Assembly constituency) (Voters in Bhoranj) (BJP Candidate from Bhoranj) (Himachal Assembly Election 2022)
ये भी पढ़ें: मलाणा गांव के लोग मतदान तो करते हैं, लेकिन नियम व कानून देवता के आदेश