कुल्लू: बंजार से भाजयुमो नेता और बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्षा के अश्लील वीडियो के मामले में नया मोड़ आया है. इस मामले में मिटाए गए साक्ष्यों को फोरेंसिक प्रयोगशाला में रिकवर कर लिया गया है. पुलिस ने फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर तीन गिरफ्तारियां की है.
इस मामले में आपत्तिजनक वीडियो बनाने और एक-दूसरे से शेयर करने के आरोप में पुलिस ने वीडियो में नजर आ रहे भाजयुमो नेता के साथ-साथ महिला मोर्चा की अध्यक्षा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने भाजयुमो नेता की पत्नी को भी वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसपी गौरव सिंह ने गिरफ्तारियों की पुष्टि की है.
गौर रहे कि वीडियो के सामने आते ही बीजेपी ने दोनों को ही पार्टी से बाहर जा रास्ता दिखा दिया था. लगभग 12 मिनट के इस अश्लील वीडियो ने समूचे प्रदेश में राजनीतिक गलियारों में खासा बवाल मचा दिया था. इस मामले में पुलिस पहले भी कुछ गिरफ्तारियां कर चुकी है.