कुल्लू: जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में पहली बार चिकित्सकों द्वारा हर्निया का सफल ऑपरेशन किया गया है. ढालपुर अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन होने से अब मरीजों को बाहरी राज्यों का रुख नहीं करना होगा. मरीजों को अब स्थानीय अस्पताल में ही ये सुविधा मिलेगी. बता दें कि, जिला कुल्लू की लगघाटी के रहने वाले मरीज शोभाराम को हर्निया की शिकायत थी. जिसके चलते वे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे. (Successful operation of hernia in Dhalpur hospital)
इससे पहले हर्निया ऑपरेशन के लिए मरीजों को बाहरी अस्पतालों में रेफर किया जाता था. लेकिन डॉ. आशीष के द्वारा अब मरीज शोभाराम का सफल तरीके से इलाज किया गया है. वहीं, शोभाराम का हिम केयर कार्ड होने के चलते उन्हें आर्थिक रूप से भी काफी फायदा पहुंचा है. लगघाटी के कालंग गांव के रहने वाले मरीज शोभाराम ने बताया कि उन्हें काफी समय से हर्निया की शिकायत थी. लेकिन इलाज न होने के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल में संपर्क किया और यहां पर सर्जन के रूप में कार्य कर रहे डॉ. आशीष धीमान ने उनका सफलतापूर्वक इलाज कर लिया है. (Facilities at Dhalpur Hospital)
मरीज शोभाराम ने बताया कि हर्निया के ऑपरेशन के बाद अब उन्हें काफी राहत महसूस हो रही है और हिमकेअर कार्ड होने के कारण उन्हें आर्थिक रूप से भी काफी फायदा हुआ है. वहीं, डॉ आशीष धीमान का कहना है कि ढालपुर अस्पताल में अब हर्निया के मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे. इस ऑपरेशन के लिए मरीजों को आईजीएमसी या फिर पीजीआई का रुख करना पड़ता था. लेकिन अब दूरबीन विधि से मरीजों को कुल्लू में ही इलाज की सुविधा मिलेगी.
ये भी ये पढ़ें: सिरमौर में मतगणना के लिए चुनावी रिहर्सल, 5 घंटे में पूरी होगी पांचों सीटों की काउंटिंग!