कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी के लोगों के लिए 108 एंबुलेंस सेवा वरदान बनती जा रही है. 108 एंबुलेंस सेवा द्वारा लाहौल घाटी में एक महिला की सफल डिलीवरी में करवाई गई.
108 एंबुलेंस सेवा के प्रभारी मुस्ताक अहमद ने बताया कि लाहौल घाटी की रपडींग गांव की रहने वाली कमला देवी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई. महिला की हालत को देखकर फीमेल हेल्थ वर्कर सुनीता देवी ने 108 एंबुलेंस सेवा पर इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही के लॉन्ग अस्पताल से एंबुलेंस रपडींग गांव पहुंच गई, लेकिन अस्पताल ले जाते समय महिला की तबीयत और खराब होने लगी. महिला की हालत को देखते हुए एंबुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन अंकुश कुमार ने 108 पर कॉल कर डॉक्टर से सलाह ली. उसके बाद विजय कुमार ने कीर्तिंग गांव के पास ही महिला का एंबुलेंस के अंदर सफल प्रसव करवाया और महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.
ये भी पढे़ें: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से बोले CM जयराम- आंतरिक सड़कों के रख-रखाव के लिए बजट में करें प्रावधान
मुश्ताक अहमद ने बताया कि प्रसव के बाद महिला और नवजात को केलांग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर दोनों की हालत बेहतर है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी रोहतांग दर्रे पर दो बार एंबुलेंस का स्टाफ एंबुलेंस के भीतर ही महिलाओं का सफल प्रसव करवा चुका है.