कुल्लू: बंजार उपमंडल के सैंज क्षेत्र में महिला का एंबुलेंस में सफल प्रसव करवाया गया. 108 एम्बुलेंस सेवा के प्रभारी ने बताया कि चंपा देवी गांव मदाना की निवासी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई.
महिला की हालत देख महिला के परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना 108 एंबुलेंस सेवा को दी. सूचना मिलते ही सैंज की 108 एंबुलेंस मदाना गांव पहुंच गई और महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गई.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस बार भी नहीं होंगे छात्र संघ चुनाव, CM बोले- समस्या समाधान के और भी है माध्यम
अस्पताल ले जाते समय महिला की तबीयत ज्यादा नाजुक हो गई. ऐसे में नेहा कौशल ने 108 पर कॉल कर चिकित्सक से सलाह ली और महिला का एंबुलेंस के अंदर ही सफल प्रसव करवाया और महिला ने एक स्वास्थ्य बच्चों को जन्म दिया.
मां और बच्चे को सैंज अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया, जहां पर दोनों स्वस्थ हैं. इस मौके पर महिला के परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा का आभार प्रकट किया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी के नाम एक और उपलब्धि, 'योगा गर्ल' बनी किसमें कितना है दम रियलिटी शो की विजेता