कुल्लू: जिला कुल्लू में बसों में बच्चों को न बिठाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार शाम को जहां कॉलेज के छात्रों ने तीन घंटे तक एनएच जाम किया. वहीं, मंगलवार सुबह तेरहन-नरोगी सड़क पर जब स्कूल जाने वाले बच्चों को एचआरटीसी की बस में नहीं बिठाया गया तो उन्होंने सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़े: चौथी बार बस से उतारा तो धरने पर बैठ गई महिला, जाम खुलवाने के लिए पुलिस के छूटे पसीने
सड़क पर ही बैठकर बच्चे नारेबाजी करने लगे. ग्रामीण क्षेत्रों में हालात यह है कि शिल्ली हार पंचायत के न्योगी, त्रैहन, डैशणी, मास और बरशोगी गांव के लोगों के लिए मात्र एक बस न्योगी भुंतर और कुल्लू आती है.
मामले की जानकारी पर आरएम कुल्लू ने फोन के माध्यम से बच्चों से बात कर नई बसें लगाने का आश्वासन दिया. आरएम के आश्वासन पर बच्चों ने अपना प्रदर्शन किया.