कुल्लू: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे प्रदेश भर में शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को लेकर सभी कॉलेजों में पूर्ण शिक्षा बंद का आह्वान किया. जिसके चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई भी छात्रों की मांगों को लेकर कुल्लू कॉलेज में पूर्ण शिक्षा बंद की गई.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के गेट पर ताला लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विद्यार्थी परिषद के धरने को देखते हुए एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने भी उनके विरोध में नारेबाजी करने लगे. दोनों ही छात्र संगठनों की तरफ से हो रही नारेबाजी के बाद कुल्लू कॉलेज में पुलिस बल भी किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पहुंच गया. दोनों छात्र संगठनों के नारेबाजी को देखते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी कॉलेज परिसर में नारेबाजी करने लगे.
ये भी पढे- कुपोषण मुक्त होगा भारत! महिला एवं विकास विभाग ने किया पोषण माह का शुभारंभ
धरने पर बैठे छात्रों की वजह से कॉलेज का माहौल तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन पुलिस बल के साथ होने के चलते स्थिति पर काबू पा लिया गया.