कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता जहां पशोपेश में है, तो वहीं भाजपा नेताओं को मनाने में भी अब भाजपा संगठन जुट गया है. वहीं, आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह को अब भाजपा हाईकमान ने शिमला बुलाया है. महेश्वर सिंह हेलीकॉप्टर के माध्यम से दोपहर को शिमला के लिए रवाना हो गए. (BJP leader Maheshwar Singh) (Himachal Assembly Election 2022) (Maheshwar Singh)
वही, महेश्वर सिंह ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें शिमला में हाईकमान ने बैठक के लिए बुलाया है. जिसमें में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda), केंद्रीय संगठन के नेता मंगल पांडे सहित कई दिग्गज शामिल होंगे. केंद्रीय स्तर के नेताओं के साथ उनकी बैठक होगी. इस बैठक में वह अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बारे में चर्चा करेंगे और उनकी मांगों को भी प्रमुखता से रखा जाएगा. ऐसे में भाजपा हाईकमान की ओर से उन्हें आश्वासन मिलता है. उसके बाद ही आगामी रणनीति तय की जाएगी. (Kullu Assembly seat)
टिकट कटने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष: कार्यकर्ताओं का कहना है कि महेश्वर सिंह लंबे समय से भाजपा संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भी गांव गांव तक भाजपा सरकार की नीतियों को पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा है. एन वक्त पर जिस तरह से भाजपा हाईकमान ने टिकट काटा है. उससे भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष भी है और अब चुनावों के दौरान कार्यकर्ताओं का मनोबल भी टूट गया है.
पढ़ें- Himachal BJP Manifesto: पांच साल पहले किए वादे पूरे नहीं, अब नए वादे करने की तैयारी कर रही भाजपा सरकार
ऐसे में कुल्लू में विद्रोह के स्वर को शांत करने में भाजपा संगठन जुट गया है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे राम सिंह भी आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने के बाद गांव-गांव चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वहीं, शिमला रवाना होने से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह ने हाथी थान में अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. कार्यकर्ताओं ने भी बैठक में साफ किया कि उन्हें को हर हाल में चुनाव लड़ना होगा. वरना यह कार्यकर्ताओं का अपमान होगा.