करसोग/मंडी: पिछले एक साल में कोरोनकाल अपने साथ बहुत सी समस्याएं और परेशानियों को लेकर आया है इस दौरान रोजगार छीनने के साथ आर्थिक मोर्चे पर लोगों की सेहत बिगड़ी है. सरकार कोरोना को हराने के लिए उपाय तलाश रही है, आम जनता बेरोजगारी से लड़ रही है इन सबके बीच सामाजिक मोर्चे पर अकेला ही डटा समाजसेवी सराय की हालत सुधारने जुटा रहा, इसी इच्छाशक्ति का नतीजा है कि सालों से जर्जर हालत में पड़ी ट्रस्ट की सराय आज आराम के साथ रहने के लायक हुई है.
समाजसेवी दीप भन्थल ने कराया सराय का जीर्णोद्धार
करसोग उपमंडल के समाजसेवी दीप भन्थल की जिनके निस्वार्थ सेवा भाव से करसोग सिविल अस्पताल के प्रवेश द्वार पर देखरेख के अभाव में खंडहर बन चुकी सराय आज रहने के लायक बनी है. समाजसेवी ने अपनी जेब से लाखों रुपये खर्च कर सराय का न केवल जीर्णोद्धार कराया बल्कि कमरे के अंदर 10 बेड लगाकर अस्पताल प्रशासन के सुपुर्द कर दिया है.
संक्रमितों के साथ आने वाले तीमारदारों को अब नहीं होगी परेशानी
सराय के जीर्णोद्धार होने के साथ ही अब मरीज से साथ अस्पताल आने वाले तीमारदारों को सराय में ठहरने का ठिकाना मिल गया है. सराय के अंदर नहाने के लिए बाथरूम सहित शौचालय की भी व्यवस्था की गई है. बता दें कि समाजसेवी दीप भन्थल ने वैश्विक महामारी के इस कठिन दौर में सराय को अस्पताल प्रशासन के सुपुर्द कर पुण्य का कार्य किया है. इन दिनों कोरोना संक्रमितों के साथ आने वाले तीमारदारों को अब ठिकाना तलाशने के लिए नहीं भटकना होगा. ये लोग अब सराय में आराम से अपना समय बिता सकते हैं ऐसे में अब इन लोगों को यहां किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी.
बीएमओ डॉ कंवर गुलेरिया ने जताया आभार
करसोग नागरिक चिकित्सालय के बीएमओ डॉ कंवर गुलेरिया ने इस पुण्य कार्य के लिए समाजसेवी दीप भन्थल का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि कई सालों से सराय भवन रहने लायक नहीं था. जिसका दीप भन्थल ने जीर्णोद्धार कर दूरदराज के क्षेत्रों से मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के रहने के काबिल बनाया है.
समाजसेवी दीप भन्थल ने लोगों से की ये अपील
समाजसेवी दीप भन्थल ने बताया कि कोविड-19 के इस दौर में लोग महामारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में बहुत से लोग करसोग सिविल अस्पताल में आते हैं. यहां देखा तो मरीजों के साथ आने वाले लोगों के ठहरने के लिए कोई सुविधा नहीं है इसको देखते हुए सराय का जीर्णोद्धार किया गया. उन्होंने कहा कि अब लोग आराम से यहां ठहर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा: RSS के स्वयंसेवक ने कोविड-19 से निपटने के लिए दी करीब 83 लाख रुपये की दवाईयां