ETV Bharat / state

प्रदेश में फिर मौसम ने बदली करवट, रोहतांग सहित निचले इलाकों बर्फबारी शुरू

जिले में मौसम ने फिर करवट बदली है. रविवार शाम से निचले इलाकों में तेज हवा और बारिश का दौर शुरू हो गया है.

कुल्लू में बर्फबारी शुरू
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 11:23 PM IST

कुल्लू: जिले में मौसम ने फिर करवट बदली है. रविवार शाम से निचले इलाकों में तेज हवा और बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं, रोहतांग सहित पर्यटन नगरी मनाली की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी शुरू हो गई है.

बता दें कि रविवार को दोपहर तक मौसम साफ रहा, लेकिन शाम होते ही आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा के साथ बारिश भी शुरू हो गई. मनाली घाटी में बादल छाए हुए हैं. सोलंगनाला, कोठी, गुलाबा, राहलाफाल, ब्यास नाला मढी व रोहतांग में भी रविवार शाम बाद बर्फबारी शुरू हो गई है. पहाड़ों पर हिमपात हो रहा है जिससे प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है.

कुल्लू में बर्फबारी शुरू

लाहौल स्पीति की वादियों में भी दिन भर बादल छाए रहे. रविवार को रोहतांग दर्रे सहित राहनीनाला, मढ़ी, धुंधी जोत, पतालसू जोत, इंद्र किला, लदाखी पीक, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मकरबे और शिकरबे की पहाड़ियों, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों में भारी बर्फ गिरी.

वहीं, बारालाचा दर्रे सहित जिगजिगबार, दारचा की पहाड़ियों, मयाड़ घाटी, घेपन पीक, लेड़ी आफ केलंग, कुंजुम जोत, दारचा की पहाड़ियों, शिला पीक, बढ़ा व छोटा शिगरी

कुल्लू: जिले में मौसम ने फिर करवट बदली है. रविवार शाम से निचले इलाकों में तेज हवा और बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं, रोहतांग सहित पर्यटन नगरी मनाली की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी शुरू हो गई है.

बता दें कि रविवार को दोपहर तक मौसम साफ रहा, लेकिन शाम होते ही आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा के साथ बारिश भी शुरू हो गई. मनाली घाटी में बादल छाए हुए हैं. सोलंगनाला, कोठी, गुलाबा, राहलाफाल, ब्यास नाला मढी व रोहतांग में भी रविवार शाम बाद बर्फबारी शुरू हो गई है. पहाड़ों पर हिमपात हो रहा है जिससे प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है.

कुल्लू में बर्फबारी शुरू

लाहौल स्पीति की वादियों में भी दिन भर बादल छाए रहे. रविवार को रोहतांग दर्रे सहित राहनीनाला, मढ़ी, धुंधी जोत, पतालसू जोत, इंद्र किला, लदाखी पीक, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मकरबे और शिकरबे की पहाड़ियों, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों में भारी बर्फ गिरी.

वहीं, बारालाचा दर्रे सहित जिगजिगबार, दारचा की पहाड़ियों, मयाड़ घाटी, घेपन पीक, लेड़ी आफ केलंग, कुंजुम जोत, दारचा की पहाड़ियों, शिला पीक, बढ़ा व छोटा शिगरी

रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात जारी
कुल्लू
जिला कुल्लू में रविवार शाम के समय निचले इलाकों में तेज हवा व बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं रोहतांग सहित पर्यटन नगरी मनाली की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी शुरू हो गई है। हालांकि रविवार को दोपहर तक मौसम साफ रहा। लेकिन शाम होते ही आसमान में काले बादल उमड़ आए और तेज हवा के साथ बारिश भी शुरू हो गई। मार्च का दूसरा तीसरा सप्ताह बीत रहा है लेकिन इस साल मौसम में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। मनाली घाटी में बादल छाए हुए है लेकिन सोलंगनाला, कोठी, गुलाबा, राहलाफाल, ब्यास नाला मढी व रोहतांग में भी रविवार शाम बाद बर्फबारी शुरू हो गई है। पहाड़ों पर हिमपात हो रहा है जिससे प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। वहीं लाहुल स्पीति की समस्त वादियों में भी दिन भर बादल छाए रहे। लाहुल घाटी में जिदगी ठहर सी गई है। रविवार को रोहतांग दर्रे सहित राहनीनाला, मढ़ी, धुंधी जोत, पतालसू जोत, इंद्र किला, लदाखी पीक, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मकरबे व शिकरबे की पहाड़ियों, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों में भारी बर्फ गिरी। रोहतांग के उस पार लाहुल में बारालाचा दर्रे सहित जिगजिगबार, दारचा की पहाड़ियों, मयाड़ घाटी, घेपन पीक, लेड़ी आफ केलंग, कुंजुम जोत, दारचा की पहाड़ियों, शिला पीक, बढ़ा व छोटा शिगरी ग्लेशियर व नील कंठ जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में भी बर्फ गिर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.