शिमला: एक समय था जब होलीलॉज पावर ऑफ सेंटर हुआ करता था. संगठन और सरकार दोनों ही यहां से चलते थे, लेकिन बीते दो सालों वीरभद्र सिंह के निधन के बाद ये परिस्थितियां बदल गई हैं. राजनीतिज्ञों का मानना है कि होलीलॉज के पास संगठन का रिमोट तो है, लेकिन अब इस रिमोट में वो पावर नजर नहीं आती जो एक जमाने में हुआ करता थी. हम ये बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सुक्खू सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर 11 दिसंबर को बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसके लिए सरकार ने तैयारी भी शुरू कर ली हैं.
हाल ही में सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह से बिलासपुर में होने वाले कार्यक्रम के बारे में मीडिया ने सवाल किया था. इस पर विक्रमादित्य ने इस प्रकार के कार्यक्रम को लेकर कोई भी जानकारी न होने की बात कही थी. इसके बाद संगठन और सरकार के बीच तालमेल न होने की खबरें मीडिया में प्रकाशित हुई थीं. बीजेपी ने भी विक्रमादित्य सिंह के बयान के बाद सुक्खू सरकार पर तंज कसा था.
'होलीलॉज मुक्त कांग्रेस चाहते हैं सीएम सुक्खू'
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयराम ठाकुर ने कहा था कि, 'कांग्रेस में भारी गुटबाजी है. सीएम सुक्खू होलीलॉज को पूरी तरह से ठिकाने पर लगाने में लगे हुए हैं. ये उनकी पहली प्राथमिकता है. सीएम कांग्रेस को होलीलॉज मुक्त करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हम दो साल पूरा होने पर जश्न मनाएंगे, लेकिन होलीलॉज से संबंधित कैबिनेट मंत्री और पार्टी अध्यक्ष कह रहे हैं कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है.'
'होलीलॉज को कोई नहीं कर सकता डिस्लॉज'
वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'मैं जयराम ठाकुर को कहना चाहूंगा कि होलीलॉज पर मां भीमाकाली और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद है. कोई माई का लाल आज तक पैदा नहीं हुआ, जो होलीलॉज को डिसलॉज कर सके. प्रदेश की जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है. इस तरह की बातें करने का राजनीतिक जीवन में कोई औचित्य नहीं है. जयराम ठाकुर बहुत वरिष्ठ नेता हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. मैं उनका बहुत मान सम्मान करता हूं. उनको इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए.'
सगंठन और सरकार के बीच तालमेल जरूरी
वहीं, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा 'ऐसा कुछ नहीं हैं कोई किसी को डिस्लॉज नहीं करेगा. सरकार और संगठन के बीच में तालमेल होना चाहिए. इस बारे में हम सब चर्चा करेंगे और मैं मुख्यमंत्री से भी मिलूंगी'
ये भी पढ़ें: "सरकार और संगठन के बीच होना चाहिए तालमेल, सीएम से करूंगी बात"
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने पूरी नहीं की एक भी गारंटी, किस बात का जश्न मना रही सरकार'