ETV Bharat / state

Snowfall in Manali: मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी, कारोबारियों और पर्यटकों के चेहरे खिले - मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी

हिमाचल में सोमवार से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली (Snowfall in Manali) में सोमवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ है. हालांकि सोमवार सुबह के समय मनाली में बारिश में रही थी, लेकिन दोपहर बाद यहां पर बर्फबारी शुरू हो गई. जिससे यहां के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Snowfall in Manali
Snowfall in Manali
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 3:35 PM IST

कुल्लू: कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सोमवार सुबह से ही हिमपात का दौर जारी है, तो वहीं दोपहर के समय पर्यटन नगरी मनाली में सीजन का पहला हिमपात हुआ (Snowfall in Manali) है. हालांकि सोमवार सुबह के समय मनाली में बारिश में रही थी, लेकिन दोपहर बाद यहां पर बर्फबारी शुरू हो गई. जिससे यहां के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. इसके अलावा मनाली में बर्फबारी का मजा लेने आए पर्यटक भी बर्फ को देखकर काफी खुश हैं.

दोपहर को हुई बर्फबारी के बाद पर्यटक होटलों से बाहर निकले और बर्फबारी का मजा लिया. वहीं, मनाली के अलावा सोलंग नाला, कोठी नेहरू कुंड में भी बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक अपने-अपने होटल से बाहर निकले. इसके अलावा उपमंडल आनी व बंजार को आपस में जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रा पर भी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते यहां से वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है.(Snowfall in Himachal)(Himachal Weather Update).

मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी.

मौसम की स्थिति साफ होने के बाद ही यहां से वाहनों को गुजरने की अनुमति प्रशासन के द्वारा दी जाएगी. जिला कुल्लू में सोमवार सुबह से हो रही भारी बारिश व बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड हो गई है और लोग अपने अपने घरों में दुबक गए हैं. बाजार भी बिल्कुल सूने हो गए हैं और लोग ठंड से बचने के लिए हीटर व तंदूर का सहारा ले रहे हैं. वहीं, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि सोमवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. ऐसे में सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के बारे में भी निर्देश दिए गए हैं. मौसम विभाग के द्वारा आने वाले दिनों में मौसम खराब की चेतावनी जारी की गई है, ऐसे में लोग बिना वजह सफर न करें.

ये भी पढे़ं: Himachal Weather Update: शिमला में बारिश, लाहौल स्पीति में बर्फबारी से गिरा तापमान

कुल्लू: कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सोमवार सुबह से ही हिमपात का दौर जारी है, तो वहीं दोपहर के समय पर्यटन नगरी मनाली में सीजन का पहला हिमपात हुआ (Snowfall in Manali) है. हालांकि सोमवार सुबह के समय मनाली में बारिश में रही थी, लेकिन दोपहर बाद यहां पर बर्फबारी शुरू हो गई. जिससे यहां के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. इसके अलावा मनाली में बर्फबारी का मजा लेने आए पर्यटक भी बर्फ को देखकर काफी खुश हैं.

दोपहर को हुई बर्फबारी के बाद पर्यटक होटलों से बाहर निकले और बर्फबारी का मजा लिया. वहीं, मनाली के अलावा सोलंग नाला, कोठी नेहरू कुंड में भी बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक अपने-अपने होटल से बाहर निकले. इसके अलावा उपमंडल आनी व बंजार को आपस में जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रा पर भी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते यहां से वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है.(Snowfall in Himachal)(Himachal Weather Update).

मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी.

मौसम की स्थिति साफ होने के बाद ही यहां से वाहनों को गुजरने की अनुमति प्रशासन के द्वारा दी जाएगी. जिला कुल्लू में सोमवार सुबह से हो रही भारी बारिश व बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड हो गई है और लोग अपने अपने घरों में दुबक गए हैं. बाजार भी बिल्कुल सूने हो गए हैं और लोग ठंड से बचने के लिए हीटर व तंदूर का सहारा ले रहे हैं. वहीं, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि सोमवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. ऐसे में सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के बारे में भी निर्देश दिए गए हैं. मौसम विभाग के द्वारा आने वाले दिनों में मौसम खराब की चेतावनी जारी की गई है, ऐसे में लोग बिना वजह सफर न करें.

ये भी पढे़ं: Himachal Weather Update: शिमला में बारिश, लाहौल स्पीति में बर्फबारी से गिरा तापमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.