कुल्लू: प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. रविवार रात को लाहौल-स्पीति व कुल्लू मनाली की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है. इसके चलते रोहतांग व बारालाचा दर्रे सहित घाटी की चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.
पहाड़ों में हिमपात का क्रम शुरू होने से घाटी ठंड की चपेट में आ गई है. केलांग के साथ लगती पहाड़ी 'लेडी ऑफ केलांग' ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. शिकुला दर्रे सहित घेपन पीक, कोकसर जोत, बारालाचा, कुंजम, छोटा व बड़ा शिगड़ी ग्लेशियर, दारचा की पहाड़ियों, नीलकंठ जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है.
रोहतांग सहित सभी पहाड़ियों मकरवदे व शिकरवेद, धुंधी जोत, मनालसू, हामटा, इंद्र किला, हनुमान टिब्बा, दशौहर, भृगु लेक में भी फाहे गिरे हैं. वहीं, हिमपात के चलते घाटी ठंड की चपेट में आ गई है.
वहीं बर्फबारी होने के चलते पर्यटन कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है. लंबे समय से घाटी का पर्यटन कारोबार भी मंदा चल रहा था, लेकिन बर्फबारी होने के चलते अब पर्यटक भी कुल्लू मनाली का रुख करेंगे, जिससे पर्यटन कारोबार में भी तेजी आएगी.
ये भी पढ़ें: PMO कॉफी टेबल बुक में लहराएगा सिरमौर का परचम, पॉली ब्रिक्स पर लिखा जाएगा आर्टिकल