लाहौल स्पीति/कुल्लू: हिमाचल के लाहौल स्पीति और मनाली में बर्फबारी का दौर जारी है. इसके चलते अटल टनल पर वाहनों की आवाजही पर रोक लगाई गई है. जानकारी के मुताबिक रविवार रात से ही कुल्लू के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे पूरी घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके अलावा लाहौल में बीती रात से ही बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे लाहौल स्पीति में लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो गया है.
अटल टनल फिर बंद: बर्फबारी के कारण अटल टनल एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद की गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में हिमस्खलन होने की बात भी कही और एडवाइजरी जारी की गई है. वहीं, लोगों को हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों की तरफ न जाने की सलाह दी गई है.
इन इलाकों में हिमस्खलन की आशंका: हिमपात और हिमस्खलन अध्ययन संस्थान मनाली ने कुछ क्षेत्रों में हिमस्खलन की बात कही है. हिमाचल प्रदेश सरकार के निदेशक एवं विशेष सचिव आपदा ने एडवाइजरी जारी की है. जानकारी अनुसार कुछ क्षेत्रों में हिमस्खलन की आंशिक रूप से असुरक्षित स्थितियां बताई गई हैं. इनमें मनाली की बात करें तो कोठी-रोहतांग टॉप कोकसर-तांदी, तांदी-केलांग-दारचा, दारचा-पटसेउ-जिंगजिंगबार, रोहतांग टनल नॉर्थ पोर्टल-सिस्सु-तांदी, जिंगजिंबार-बारालाचा, सरचु, एमएसपी 4-व्यासकुंड, तांदी-किरतिंग-कुकुमसेरी-उदयपुर त्रिलोकनाथ और खनाग-जलोड़ीपास एरिया में आंशिक रूप से असुरक्षित स्थितियां बताई गई हैं.
बंद सड़कों को खोलने का प्रयास: डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम को देखते हुए लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम के दौरान हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों की तरफ न जाएं. वही, बर्फबारी के कारण बंद सड़कों को खोलने के लिए भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश जारी किए गए है. बता दें कि आज शिमला के आसपास के इलाकों सहित किन्नौर में भी बर्फबारी हो रही है. वहीं, प्रदेश में मौसम 1फरवरी तक खराब रहने की बात मौसम विभाग शिमला ने कही है.
ये भी पढ़ें: Snowfall in Himachal: बर्फ से ढके हिमाचल के पहाड़, आज भी मौसम रहेगा खराब, कई सड़कें बंद