कुल्लू: जिले की ऊंची चोटियों पर एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर भी हिमपात हो रहा है. डीसी कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि देर रात से ही मनाली के साथ लगती पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है इसलिए सैलानी ऊंचाई वाली पहाड़ियों का रुख ना करें.
उपमंडल बंजार और आनी को आपस मे जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रे पर भी 4 इंच बर्फ गिरी है. इसके चलते यहां से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है. जिला प्रशासन ने लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों का रुख ना करने की सलाह दी है.
बारिश से खिले किसानों के चेहरे
लाहौल स्पीति में भी देर रात से बर्फबारी हो रही है. बारिश के कारण घाटी का तापमान भी कम हो गया है जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. वहीं बारिश होने के चलते किसानों को भी थोड़ी राहत मिली है.
24 मार्च तक खराब बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सोमवार से कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि 24 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान बारिश की उम्मीद है और प्रदेश में 25 से 27 मार्च तक मौसम साफ बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: 22 मार्च को मंडी के प्रवास पर रहेंगे सीएम, जंजैहली में बनने वाले बस अड्डे का करेंगे शिलान्यास