ETV Bharat / state

जिंदा सांप को पकड़कर हाथों से पानी पिलाता है सोनू ठाकुर, अब तक पकड़ चुके हैं 540 स्नेक - कुल्लू न्यूज

कुल्लू में एक शख्स ऐसा है जो सांपों को जिंदा पकड़कर इनके साथ खूब अठखेलियां करता है. सोनू ठाकुर अब तक 540 सांपों को जिंदा पकड़ चुका हैं. सांपों को पकड़ कर सैकड़ों जिंदगियां बचाई हैं. 15 साल की छोटी-सी उम्र से ही सोनू जहरीले सांपों को पकड़ता आ रहा है.

Snake catcher sonu thakur caught 540 snakes in kullu
जिंदा सांप को पकड़कर हाथों से पानी पिलाता है सोनू ठाकुर
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 3:09 PM IST

कुल्लूः सांप का नाम सुनते ही जहां लोगो के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं, कुल्लू में एक शख्स ऐसा है जो सांपों को जिंदा पकड़कर इनके साथ खूब अठखेलियां करता है. देवभूमि कुल्लू में अगर किसी के घर, दुकान या गाड़ी में सांप घुस जाए, तो भुंतर स्थित खोखन के सोनू ठाकुर को याद किया जाता है. गर्मियों में सोनू ठाकुर की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि गर्मियों में सांप बहुत ज्यादा निकलते हैं.

540 सांपों को जिंदा पकड़ चुका है सोनू

सोनू ठाकुर अब तक 540 सांपों को जिंदा पकड़ चुका हैं. सांपों को पकड़ कर सोनू ने सैकड़ों जिंदगियां बचाई हैं. सोनू 15 साल की छोटी-सी उम्र से ही जहरीले सांपों को पकड़ता आ रहा है. सोनू की इस बहादुरी व सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

वीडियो.

बिना हथियार के सांप पकड़ता है सोनू

कुल्लू के खोखन के रहने वाला सोनू जहरीले सांपों को पकड़ने के लिए किसी औजार का इस्तेमाल नहीं करता और न ही किसी डंडे का. सोनू हाथों से ही सांपों को बिना नुकसान पहुंचाए पकड़ लेता है. सोनू को सांपों से बिल्कुल भी डर नहीं लगता. वो हाथों से ही सांपों को पानी भी पिलाते हैं. कुल्लू में अगर किसी को सांप से खतरा हो तो बस सोनू को एक फोन करते हैं और सोनू मौके पर पहुंच कर तुरंत सांप को पकड़ कर लोगों की जान बचाता है.

कई जिंदगियों को बचा चुका है सोनू

इस बार में सोनू ठाकुर ने बताया कि वे अब तक 540 जहरीले सांपों को जिंदा पकड़कर चुके हैं. जहरीले व खतरनाक सांपों को जिंदा पकड़ने में माहिर कुल्लू के सोनू ठाकुर की हिम्मत व महारत को कुल्लू ही नहीं देश व प्रदेश की जनता व समाजिक संगठन सराहना करते हैं. 40 साल के सोनू ने अबतक 540 सांपों को जीवित पकड़ लोगों को बचाकर सांपों को जीवित ही जंगल में सुरक्षित छोड़ा.

ये भी पढ़ें- कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला

कुल्लूः सांप का नाम सुनते ही जहां लोगो के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं, कुल्लू में एक शख्स ऐसा है जो सांपों को जिंदा पकड़कर इनके साथ खूब अठखेलियां करता है. देवभूमि कुल्लू में अगर किसी के घर, दुकान या गाड़ी में सांप घुस जाए, तो भुंतर स्थित खोखन के सोनू ठाकुर को याद किया जाता है. गर्मियों में सोनू ठाकुर की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि गर्मियों में सांप बहुत ज्यादा निकलते हैं.

540 सांपों को जिंदा पकड़ चुका है सोनू

सोनू ठाकुर अब तक 540 सांपों को जिंदा पकड़ चुका हैं. सांपों को पकड़ कर सोनू ने सैकड़ों जिंदगियां बचाई हैं. सोनू 15 साल की छोटी-सी उम्र से ही जहरीले सांपों को पकड़ता आ रहा है. सोनू की इस बहादुरी व सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

वीडियो.

बिना हथियार के सांप पकड़ता है सोनू

कुल्लू के खोखन के रहने वाला सोनू जहरीले सांपों को पकड़ने के लिए किसी औजार का इस्तेमाल नहीं करता और न ही किसी डंडे का. सोनू हाथों से ही सांपों को बिना नुकसान पहुंचाए पकड़ लेता है. सोनू को सांपों से बिल्कुल भी डर नहीं लगता. वो हाथों से ही सांपों को पानी भी पिलाते हैं. कुल्लू में अगर किसी को सांप से खतरा हो तो बस सोनू को एक फोन करते हैं और सोनू मौके पर पहुंच कर तुरंत सांप को पकड़ कर लोगों की जान बचाता है.

कई जिंदगियों को बचा चुका है सोनू

इस बार में सोनू ठाकुर ने बताया कि वे अब तक 540 जहरीले सांपों को जिंदा पकड़कर चुके हैं. जहरीले व खतरनाक सांपों को जिंदा पकड़ने में माहिर कुल्लू के सोनू ठाकुर की हिम्मत व महारत को कुल्लू ही नहीं देश व प्रदेश की जनता व समाजिक संगठन सराहना करते हैं. 40 साल के सोनू ने अबतक 540 सांपों को जीवित पकड़ लोगों को बचाकर सांपों को जीवित ही जंगल में सुरक्षित छोड़ा.

ये भी पढ़ें- कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला

Last Updated : Apr 6, 2021, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.