ETV Bharat / state

Lahaul Spiti: 28 फरवरी तक सिस्सू नहीं जा सकेंगे पर्यटक, देव आदेश के चलते पंचायत ने लिया फैसला - सिस्सू पंचायत के प्रधान राजीव

हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि है. यहां हर काम देव आदेश पर किए जाते हैं. इसी के चलते 28 फरवरी तक सिस्सू पंचायत में कोई भी पर्यटक प्रवेश नहीं कर सकेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 15 जनवरी से हालड़ा व पुणा उत्सव का आगाज हो रहा है. उत्सव के दौरान देवी-देवता शोर-शराबा बर्दाश्त नहीं करते. देव आदेश के चलते पंचायत ने यह प्रस्ताव पारित किया है. tourists will not be able to visit Sissu) (Halda festival in Sissu)

tourists will not be able to visit Sissu
सिस्सू नहीं जा सकेंगे पर्यटक
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 3:18 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में बर्फ का दीदार करने वाले सैलानियों के लिए एक खबर है. लाहौल घाटी में अटल टनल के साथ लगती सिस्सू पंचायत ने 10 जनवरी से 28 फरवरी तक पंचायत एरिया में पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी है. पंचायत ने इस बारे में एक पत्र भी जारी किया है. जिसमें देव कार्यों के चलते यहां शोर-शराबे व पर्यटकों के आने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं. (tourists will not be able to visit Sissu)

15 जनवरी से हालड़ा व पुणा उत्सव का होगा आगाज: ऐसे में अब पर्यटकों को बर्फ का मजा लेने के लिए कोकसर व अन्य इलाकों का रुख करना होगा. पंचायत के अनुसार घाटी में 15 जनवरी से हालड़ा व पुणा उत्सव शुरू होने वाला है. उत्सव के दौरान देवी-देवता शोर-शराबा बर्दाश्त नहीं करते. देव आदेश के चलते पंचायत ने यह प्रस्ताव पारित किया है. लाहौल घाटी में 15 जनवरी से चंद्रा घाटी की सिस्सू पंचायत और कोकसर के तेलिंग का धार्मिक एवं नए साल में मनाया जाने वाला हालड़ा व पुणा त्योहार मनाया जाएगा. (sissu panchayat decision) (Halda festival in Sissu)

tourists will not be able to visit Sissu
सिस्सू नहीं जा सकेंगे पर्यटक, पंचायत ने लिया फैसला

50 दिनों के लिए वाहनों की पार्किंग पर रोक: घाटी में शोर-शराबा न हो और धार्मिक कारज में खलल न पड़े, इसलिए सिस्सू पंचायत के हेलीपैड में 10 से 28 फरवरी तक पर्यटन गतिविधियां नहीं करने का निर्णय लिया है. वहीं, इस दौरान सिस्सू हेलीपैड में पर्यटक वाहनों की पार्किंग न हो और कोई भी पर्यटक सिस्सू में प्रवेश न करे, इसके लिए पंचायत ने डीसी लाहौल-स्पीति को संयुक्त ज्ञापन सौंपकर 50 दिनों के लिए वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाने की अपील की है.

इन चीजों पर रहेगी पाबंदी: सिस्सू पंचायत के प्रधान राजीव तथा उपप्रधान संदीप किंगोपा ने बताया कि 15 जनवरी से सिस्सू में देवी-देवताओं को समर्पित नववर्ष उत्सव हालड़ा, रोपसंग पुणा और जगदंग पुणा मनाया जाना है. देव कारज समाप्त होने तक किसी प्रकार के शोर मचाने पर पाबंदी होती है. लिहाजा 10 से 28 फरवरी तक सभी होटल, होम स्टे और ढाबे तथा अन्य साहसिक गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी. मांग को लेकर राजीव की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी, एसपी तथा एसडीएम से मिलकर सिस्सू हेलीपैड की तरफ ट्रैफिक न भेजने का आग्रह किया, ताकि घाटी में कोई अनावश्यक शोर-शराबा न हो.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू, प्रशासन ने ट्रेकिंग पर लगाया प्रतिबंध

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में बर्फ का दीदार करने वाले सैलानियों के लिए एक खबर है. लाहौल घाटी में अटल टनल के साथ लगती सिस्सू पंचायत ने 10 जनवरी से 28 फरवरी तक पंचायत एरिया में पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी है. पंचायत ने इस बारे में एक पत्र भी जारी किया है. जिसमें देव कार्यों के चलते यहां शोर-शराबे व पर्यटकों के आने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं. (tourists will not be able to visit Sissu)

15 जनवरी से हालड़ा व पुणा उत्सव का होगा आगाज: ऐसे में अब पर्यटकों को बर्फ का मजा लेने के लिए कोकसर व अन्य इलाकों का रुख करना होगा. पंचायत के अनुसार घाटी में 15 जनवरी से हालड़ा व पुणा उत्सव शुरू होने वाला है. उत्सव के दौरान देवी-देवता शोर-शराबा बर्दाश्त नहीं करते. देव आदेश के चलते पंचायत ने यह प्रस्ताव पारित किया है. लाहौल घाटी में 15 जनवरी से चंद्रा घाटी की सिस्सू पंचायत और कोकसर के तेलिंग का धार्मिक एवं नए साल में मनाया जाने वाला हालड़ा व पुणा त्योहार मनाया जाएगा. (sissu panchayat decision) (Halda festival in Sissu)

tourists will not be able to visit Sissu
सिस्सू नहीं जा सकेंगे पर्यटक, पंचायत ने लिया फैसला

50 दिनों के लिए वाहनों की पार्किंग पर रोक: घाटी में शोर-शराबा न हो और धार्मिक कारज में खलल न पड़े, इसलिए सिस्सू पंचायत के हेलीपैड में 10 से 28 फरवरी तक पर्यटन गतिविधियां नहीं करने का निर्णय लिया है. वहीं, इस दौरान सिस्सू हेलीपैड में पर्यटक वाहनों की पार्किंग न हो और कोई भी पर्यटक सिस्सू में प्रवेश न करे, इसके लिए पंचायत ने डीसी लाहौल-स्पीति को संयुक्त ज्ञापन सौंपकर 50 दिनों के लिए वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाने की अपील की है.

इन चीजों पर रहेगी पाबंदी: सिस्सू पंचायत के प्रधान राजीव तथा उपप्रधान संदीप किंगोपा ने बताया कि 15 जनवरी से सिस्सू में देवी-देवताओं को समर्पित नववर्ष उत्सव हालड़ा, रोपसंग पुणा और जगदंग पुणा मनाया जाना है. देव कारज समाप्त होने तक किसी प्रकार के शोर मचाने पर पाबंदी होती है. लिहाजा 10 से 28 फरवरी तक सभी होटल, होम स्टे और ढाबे तथा अन्य साहसिक गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी. मांग को लेकर राजीव की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी, एसपी तथा एसडीएम से मिलकर सिस्सू हेलीपैड की तरफ ट्रैफिक न भेजने का आग्रह किया, ताकि घाटी में कोई अनावश्यक शोर-शराबा न हो.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू, प्रशासन ने ट्रेकिंग पर लगाया प्रतिबंध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.