कुल्लू: जिला कुल्लू की सैंज घाटी के दुर्गम गांव मरोड़ में पेट दर्द के चलते एक महिला को 25 किलोमीटर का सफर लोगों की पीठ पर तय करना पड़ा, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, सैंज घाटी की दुर्गम पंचायत गड़ापारली के मरोड़ गांव की लीला देवी पत्नी डोला सिंह (60) को पेट में दर्द हुई. परिजनों ने घरेलू उपचार भी किया, लेकिन हालत बिगड़ती रही. इसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए परिजनों और ग्रामीणों ने 25 किमी तक बीमार महिला को पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया. इसके बाद 13 किलोमीटर दूर सैंज के एक निजी क्लीनिक में वाहन तक पहुंचाया. अब महिला की हालत अब सामान्य बताई जा रही है.
मामले का वीडियो सामने आने के बाद सड़क और स्वास्थ्य में बेहतर सुविधाओं के सरकार के दावों की भी पोल खुल गई. महिला के पति डोला सिंह ने कहा कि अचानक बीमार होने के कारण लीला देवी को पीठ पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ा है. गांव तक सड़क होने पर उन्हें इतनी परेशानी नहीं होती. मरोड़ गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित है. हर बार उन्हें सड़क बनाने के आश्वासन ही मिले हैं.
गड़ापारली पंचायत की प्रधान यमुना देवी ने कहा कि दुर्गम गांव के लोग सड़क नहीं होने से परेशानी झेलते हैं. इसलिए ग्रामीणों की मांग को सरकार के सामने प्रमुखता से रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: सारी प्रक्रिया ऑनलाइन, लेकिन फिर भी नहीं बन पाए दिव्यांगों के UDID कार्ड