ETV Bharat / state

KULLU: अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने किया था बशेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण, जानें कहानी - Basheshwar Mahadev Temple in kullu

महाशिवरात्रि को लेकर कुल्लू के बजौरा में स्थित भगवान शिव का मंदिर फूलों से सजाया जा रहा है. कहा जाता है कि इस शिव मंदिर का निर्माण आठवीं सदी में पांडवों द्वारा किया गया था.

बशेश्वर महादेव मंदिर.
बशेश्वर महादेव मंदिर.
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 11:02 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 6:06 AM IST

कुल्लू का बशेश्वर महादेव मंदिर.

कुल्लू: महाशिवरात्रि पर्व के लिए जहां देशभर में भक्त तैयारियों में जुट गए हैं. तो वहीं, शिव मंदिरों को भी फूलों से सजाया जा रहा है. जिला कुल्लू के बजौरा में भी भगवान शिव का एक ऐसा मंदिर है जो आठवीं सदी से यहां पर स्थापित है और आज भी भक्त इस मंदिर में भगवान शिव के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. कहा जाता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने इस मंदिर का निर्माण किया था और यह पूरा मंदिर एक पत्थर से ही बना हुआ है. इसे विश्वेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है.

अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने किया था बशेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण.
अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने किया था बशेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण.

इस मंदिर में उकेरी गई नक्काशी आज भी उत्कृष्ट कलाकारी को दर्शाती है. यह मंदिर अब भारतीय सर्वेक्षण एवं पुरातत्व विभाग के अधीन है. भगवान शिव को समर्पित यह ऐतिहासिक धार्मिक स्थल कुल्लू जिले के बजौरा गांव में स्थित है. बशेश्वर महादेव मंदिर को विश्वेश्वर महादेव मंदिर के रूप में भी जाना जाता है. यह मंदिर इस क्षेत्र की आस्था का केंद्र है. यहां हर साल बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं. यह मंदिर कुल्लू जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में से एक है.

बशेश्वर महादेव मंदिर को विश्वेश्वर महादेव मंदिर के रूप में भी जाना जाता है.
बशेश्वर महादेव मंदिर को विश्वेश्वर महादेव मंदिर के रूप में भी जाना जाता है.

ब्यास नदी के तट पर स्थित बशेश्वर महादेव मंदिर एक असाधारण मंदिर है. यह धार्मिक स्थल अपनी पत्थर की नक्काशी, समतल शिकारा और चमत्कारिक मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है. मंदिर को नागर शैली में बनाया गया है. मंदिर की आंतरिक और बाहरी दीवारों पर अद्भुत नक्काशी की गई है. यहां आने वाले श्रद्धालु मंदिर की अद्भुत नक्काशी देखकर चौंक जाते हैं. मंदिर का इतिहास 8वीं शताब्दी ईस्वी पूर्व का है.

आठवीं सदी में बनाया गया था ये शिव मंदिर.
आठवीं सदी में बनाया गया था ये शिव मंदिर.

मंदिर परिसर में कई अन्य छोटे-छोटे मंदिर भी स्थित है. जो विभिन्न देवताओं को समर्पित है. यहां हिंदू देवता भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी, स्त्री शक्ति की अवतार माता दुर्गा और भगवान गणेश की लघु मूर्तियों के भी दर्शन होते हैं. यहां पूरे साल श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. खासकर महाशिवरात्रि और सावन के महीने में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि जो भी श्रद्धालु भगवान शिव के दरबार में सच्चे मन से दर्शन करने के लिए आता है. उसकी हर सभी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होती है.

कुल्लू का बशेश्वर महादेव मंदिर.
कुल्लू का बशेश्वर महादेव मंदिर.

प्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सूरत ठाकुर का कहना है कि यह मंदिर काफी प्राचीन हैं और यहां सावन माह व शिवरात्रि के दिन श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर का निर्माण नागर शैली में हुआ हैं और यह शैली भारत में सातवीं सदी से ग्यारहवीं सदी तक मंदिर व भवन निर्माण में प्रयोग में लाई जाती रही हैं. इससे पता चलता है कि यह मंदिर अति प्राचीन है.

महाशिवरात्रि को लेकर सजाए जा रहे शिव मंदिर.
महाशिवरात्रि को लेकर सजाए जा रहे शिव मंदिर.

डॉ. सूरत ठाकुर ने बताया कि यहां पर स्थानीय लोगों की मान्यता है कि पांडव जब अज्ञातवास पर हिमालय की यात्रा कर रहे थे, तो उस दौरान पांडवों के द्वारा इस मंदिर का निर्माण किया गया है. वहीं, आसपास के इलाके में खुदाई करने पर भी यहां पर बड़ी-बड़ी शिलाएं मिली हैं, जिन्हें पुरातत्व विभाग के द्वारा संरक्षित कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: शनिवार को महाशिवरात्रि के साथ मनाया जाएगा प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त

कुल्लू का बशेश्वर महादेव मंदिर.

कुल्लू: महाशिवरात्रि पर्व के लिए जहां देशभर में भक्त तैयारियों में जुट गए हैं. तो वहीं, शिव मंदिरों को भी फूलों से सजाया जा रहा है. जिला कुल्लू के बजौरा में भी भगवान शिव का एक ऐसा मंदिर है जो आठवीं सदी से यहां पर स्थापित है और आज भी भक्त इस मंदिर में भगवान शिव के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. कहा जाता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने इस मंदिर का निर्माण किया था और यह पूरा मंदिर एक पत्थर से ही बना हुआ है. इसे विश्वेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है.

अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने किया था बशेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण.
अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने किया था बशेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण.

इस मंदिर में उकेरी गई नक्काशी आज भी उत्कृष्ट कलाकारी को दर्शाती है. यह मंदिर अब भारतीय सर्वेक्षण एवं पुरातत्व विभाग के अधीन है. भगवान शिव को समर्पित यह ऐतिहासिक धार्मिक स्थल कुल्लू जिले के बजौरा गांव में स्थित है. बशेश्वर महादेव मंदिर को विश्वेश्वर महादेव मंदिर के रूप में भी जाना जाता है. यह मंदिर इस क्षेत्र की आस्था का केंद्र है. यहां हर साल बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं. यह मंदिर कुल्लू जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में से एक है.

बशेश्वर महादेव मंदिर को विश्वेश्वर महादेव मंदिर के रूप में भी जाना जाता है.
बशेश्वर महादेव मंदिर को विश्वेश्वर महादेव मंदिर के रूप में भी जाना जाता है.

ब्यास नदी के तट पर स्थित बशेश्वर महादेव मंदिर एक असाधारण मंदिर है. यह धार्मिक स्थल अपनी पत्थर की नक्काशी, समतल शिकारा और चमत्कारिक मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है. मंदिर को नागर शैली में बनाया गया है. मंदिर की आंतरिक और बाहरी दीवारों पर अद्भुत नक्काशी की गई है. यहां आने वाले श्रद्धालु मंदिर की अद्भुत नक्काशी देखकर चौंक जाते हैं. मंदिर का इतिहास 8वीं शताब्दी ईस्वी पूर्व का है.

आठवीं सदी में बनाया गया था ये शिव मंदिर.
आठवीं सदी में बनाया गया था ये शिव मंदिर.

मंदिर परिसर में कई अन्य छोटे-छोटे मंदिर भी स्थित है. जो विभिन्न देवताओं को समर्पित है. यहां हिंदू देवता भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी, स्त्री शक्ति की अवतार माता दुर्गा और भगवान गणेश की लघु मूर्तियों के भी दर्शन होते हैं. यहां पूरे साल श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. खासकर महाशिवरात्रि और सावन के महीने में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि जो भी श्रद्धालु भगवान शिव के दरबार में सच्चे मन से दर्शन करने के लिए आता है. उसकी हर सभी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होती है.

कुल्लू का बशेश्वर महादेव मंदिर.
कुल्लू का बशेश्वर महादेव मंदिर.

प्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सूरत ठाकुर का कहना है कि यह मंदिर काफी प्राचीन हैं और यहां सावन माह व शिवरात्रि के दिन श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर का निर्माण नागर शैली में हुआ हैं और यह शैली भारत में सातवीं सदी से ग्यारहवीं सदी तक मंदिर व भवन निर्माण में प्रयोग में लाई जाती रही हैं. इससे पता चलता है कि यह मंदिर अति प्राचीन है.

महाशिवरात्रि को लेकर सजाए जा रहे शिव मंदिर.
महाशिवरात्रि को लेकर सजाए जा रहे शिव मंदिर.

डॉ. सूरत ठाकुर ने बताया कि यहां पर स्थानीय लोगों की मान्यता है कि पांडव जब अज्ञातवास पर हिमालय की यात्रा कर रहे थे, तो उस दौरान पांडवों के द्वारा इस मंदिर का निर्माण किया गया है. वहीं, आसपास के इलाके में खुदाई करने पर भी यहां पर बड़ी-बड़ी शिलाएं मिली हैं, जिन्हें पुरातत्व विभाग के द्वारा संरक्षित कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: शनिवार को महाशिवरात्रि के साथ मनाया जाएगा प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त

Last Updated : Feb 17, 2023, 6:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.