कुल्लू: जिला कुल्लू मुख्यालय ढालपुर के खेल मैदान में जिला कुल्लू फुटबॉल संघ की ओर से तीन दिवसीय सेवन ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता (Seven a side football tournament) आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में 15 टीमें भाग ले रही है. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसी टू डीसी केशव राम के द्वारा किया गया. वहीं, फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने भी उनके समक्ष खेल मैदान को लेकर कुछ समस्याएं रखी. सेवन ए साइड नाम की इस प्रतियोगिता में 3 दिनों तक जिले भर की टीमें अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी.
फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल टीमों को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि एसी टू डीसी केशव राम ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. ऐसे में लंबे समय के बाद अब एक बार फिर से शारीरिक गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं. प्रदेश में कोरोना (Corona cases in himachal) के कारण खेलकूद गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लग गया था. अब एक बार फिर से खेलकूद गतिविधियां शुरू हो गई हैं और खिलाड़ी इसमें भाग लेकर अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं.
मुख्यातिथि केशव राम ने कहा कि ढालपुर मैदान कुल्लू जिले की शान है. प्रदेश में कहीं पर भी मुख्यालय में ऐसे बड़े मैदान नहीं है, जहां पर खिलाड़ियों को खेलने के लिए उचित व्यवस्था हो. ऐसे में ढालपुर मैदान के रखरखाव के लिए भी डीसी आशुतोष गर्ग के साथ चर्चा की जाएगी. वहीं, खेल मैदान के चारों और रोशनी हो, इसके लिए भी यहां खराब पड़ी लाइटों को दुरुस्त करवाया जाएगा.