कुल्लू: भारतीय जनता पार्टी कुल्लू मंडल की विशेष बैठक कुल्लू के शास्त्री नगर में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं जिला कुल्लू भाजपा प्रभारी संजीव कटवाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे. इस बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई और बैठक में मौजूद नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के टिप्स दिए गए.
संजीव कटवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे प्रदेश में विस्तारक योजना पर कार्य चल रहा है जिसे शीघ्र कुल्लू जिला में भी चलाया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा निर्देशित कार्यों पर जिला भाजपा ने बखूबी कार्य किया है और इसी के तहत पौधारोपण अभियान में भी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है.
कुल्लू भाजपा प्रभारी ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियां आरंभ कर दें और उससे पहले पंचायती राज चुनावों में अपनी भागीदारी दर्शाएं. संजीव कटवाल ने कहा की बूथ स्तर पर बैठकें एवं आवश्यक रजिस्टर तैयार करने की जिम्मेवारी बूथ स्तर के अधिकारियों की है. जिसे मन की बात कार्यक्रम के बाद बैठ कर अमल में लाना होगा.
वहीं, प्रत्येक मंडल का व्हाट्सएप पर ग्रुप भी बनाना होगा. जिससे कि प्रत्येक गतिविधि की जानकारी सांझा की जा सके. बूथ स्तर पर नए वोटर को लिस्ट में जोड़ना भी आवश्यक है.
पढ़ें: CM जयराम से समय न मिलने पर IGMC के नए भवन का नहीं हो पा रहा उद्घाटन