कुल्लू: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मनाली के सोलंग नाला में बर्फ और स्नो स्कूटर का मजा लिया. संबित पात्रा बीते दिन मंडी से शाम के समय पर्यटन नगरी पहुंचे और उन्होंने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. संबित पात्रा ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में भी फीडबैक ली. वहीं, संबित पात्रा स्नो स्कूटर पर रोहतांग टनल की ओर भी रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में गिरे हिमखंड के कारण रोहतांग टनल तक नहीं पहुंच पाए. हालांकि कुल्लू में भाजपा नेताओं को उनके मनाली दौरे की कोई खबर नहीं थी, लेकिन बताया जा रहा है कि संबित पात्रा आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ही हिमाचल आए थे.
बीते दिन उन्होंने मंडी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी और शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना की थी. संबित पात्रा ने बीते दिन पर्यटन नगरी मनाली में देवी हडिंबा, वशिष्ठ में राम मंदिर और सोलंगनाला में नाग देवता का आशीर्वाद लिया. संबित पात्रा सोमवार सुबह के समय हवाई जहाज के माध्यम से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए.