ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जम्बोरी में भाग लेंगे कुल्लू के रोवर्स-रेंजर्स, 12 देशों के स्काउट्स भी होंगे शामिल - Himachal hindi news

कुल्लू कॉलेज के रोवर्स रेंजर्स कर्नाटक में 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक होने वाली अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जम्बोरी में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में एशियाई देश जैसे फिलीपीन्स, श्रीलंका, नेपाल, मलेशिया, बांग्लादेश आदि लगभग 10 से 12 देशों के स्काउट्स भाग लेंगे. सांस्कृतिक जम्बोरी को लेकर महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स तैयारियों में जुट गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जम्बोरी में भाग लेंगे कुल्लू के रोवर्स-रेंजर्स
अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जम्बोरी में भाग लेंगे कुल्लू के रोवर्स-रेंजर्स
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 10:44 PM IST

कुल्लू: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, कर्नाटक में 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जम्बोरी का आयोजन कर रहा (International Cultural Jamboree in Karnataka) है. इस कार्यक्रम में एशियाई देश जैसे फिलीपीन्स, श्रीलंका, नेपाल, मलेशिया, बांग्लादेश आदि लगभग 10 से 12 देशों के स्काउट्स भाग लेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में कुल्लु राजकीय महाविद्यालय के 22 रोवर्स रेंजर्स भी भाग लेंगे.

राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के रोवर स्काउट लीडर एवं असिस्टेंट स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर प्रो. ज्योति चरण ने बताया कि इस बार की जम्बोरी की थीम मुख्यता संस्कृति पर केंद्रित है. इसलिए यह एशियाई देशों के युवाओं के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है. जिसमें न केवल भारत की विविध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी, बल्कि अन्य देशों की संस्कृति से भी स्काउट्स रूबरू होंगे और वैश्विक भाईचारे को प्रोत्साहन मिलेगा.

प्रो. ज्योति चरण ने बताया कि कुल्लू कॉलेज के स्काउट्स कॉलेज के प्रिंसिपल तथा ग्रुप लीडर डॉ. रोशन लाल के मार्गदर्शन में रोवर्स एवम रेंजर्स को इस अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जम्बोरी के लिए तैयार किया जा रहा है और कुल्लू कॉलेज के यह स्काउट्स बाद में राज्य के अन्य स्काउट्स के साथ मिलकर हिमाचल के प्रतिनिधित्व करेंगे. इस सांस्कृतिक जम्बोरी में स्काउट्स सभी गतिविधियों में भाग लेंगे. इस जम्बोरी का आरम्भ 21 दिसम्बर को पीजेंट शो के साथ होगा. जिसमें, सपूर्ण हिमाचल की झलक प्रस्तुत करते हुए यहां के वेशभूषा, नृत्य एवम गायन, रहन सहन आदि को दिखाया जाएगा.

इस जम्बोरी का खास आकर्षण कला प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी, कृषि प्रदर्शनी, पकवान प्रदर्शनी रहेगी. जिसमे स्काउट्स को न केवल अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा बल्कि दूसरे देशों का ज्ञान भी मिलेगा. पुस्तक प्रदर्शनी के द्वारा स्काउट्स में पढ़ने की रुचि को बढ़ाया जाएगा तो विज्ञान प्रदर्शनी में वैज्ञानिक बौध का संस्कृति, तकनीक, समाज आदि के बीच के संबंधों को समझाया जाएगा. इसमे खास कर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था "इसरो" के मुख्य आकर्षण होगी. साथ ही कृषि के वैज्ञानिक तरीके से आधुनिक खेती के बारे में बताया जाएगा.

उन्होंने बताया कि चूंकि भारत के समाज मे संस्कृति का अनुपम योगदान है अतः परंपरागत खेलों को भी इसमें दिखाया जाएगा. 26 दिसंबर को इस जम्बोरी में लगभग 40,000 स्काउट्स के द्वारा योग एवम ध्यान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त स्काउट्स गतिविधियां जैसे मार्च पास्ट, बैंड पार्टी, कलर पार्टी आदि गतिविधियां भी समानांतर चलती रहेंगी और स्काउट्स आउट डोर गतिविधियों जैसे जिप लाइन, ऊंची रस्सी की चढ़ाई आदि में भी भाग लेते हुए किसी एक समुद्री ताल का भ्रमण भी करेंगे और उसकी सफाई भी करेंगे. इस अंतरराष्ट्रीय जम्बोरी का समापन 27 दिसंबर को होगा.

ये भी पढे़ं: सीएम सुखविंदर सिंह का बड़ा बयान- हिमाचल कैबिनेट में शामिल होंगे विक्रमादित्य सिंह

कुल्लू: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, कर्नाटक में 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जम्बोरी का आयोजन कर रहा (International Cultural Jamboree in Karnataka) है. इस कार्यक्रम में एशियाई देश जैसे फिलीपीन्स, श्रीलंका, नेपाल, मलेशिया, बांग्लादेश आदि लगभग 10 से 12 देशों के स्काउट्स भाग लेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में कुल्लु राजकीय महाविद्यालय के 22 रोवर्स रेंजर्स भी भाग लेंगे.

राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के रोवर स्काउट लीडर एवं असिस्टेंट स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर प्रो. ज्योति चरण ने बताया कि इस बार की जम्बोरी की थीम मुख्यता संस्कृति पर केंद्रित है. इसलिए यह एशियाई देशों के युवाओं के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है. जिसमें न केवल भारत की विविध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी, बल्कि अन्य देशों की संस्कृति से भी स्काउट्स रूबरू होंगे और वैश्विक भाईचारे को प्रोत्साहन मिलेगा.

प्रो. ज्योति चरण ने बताया कि कुल्लू कॉलेज के स्काउट्स कॉलेज के प्रिंसिपल तथा ग्रुप लीडर डॉ. रोशन लाल के मार्गदर्शन में रोवर्स एवम रेंजर्स को इस अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जम्बोरी के लिए तैयार किया जा रहा है और कुल्लू कॉलेज के यह स्काउट्स बाद में राज्य के अन्य स्काउट्स के साथ मिलकर हिमाचल के प्रतिनिधित्व करेंगे. इस सांस्कृतिक जम्बोरी में स्काउट्स सभी गतिविधियों में भाग लेंगे. इस जम्बोरी का आरम्भ 21 दिसम्बर को पीजेंट शो के साथ होगा. जिसमें, सपूर्ण हिमाचल की झलक प्रस्तुत करते हुए यहां के वेशभूषा, नृत्य एवम गायन, रहन सहन आदि को दिखाया जाएगा.

इस जम्बोरी का खास आकर्षण कला प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी, कृषि प्रदर्शनी, पकवान प्रदर्शनी रहेगी. जिसमे स्काउट्स को न केवल अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा बल्कि दूसरे देशों का ज्ञान भी मिलेगा. पुस्तक प्रदर्शनी के द्वारा स्काउट्स में पढ़ने की रुचि को बढ़ाया जाएगा तो विज्ञान प्रदर्शनी में वैज्ञानिक बौध का संस्कृति, तकनीक, समाज आदि के बीच के संबंधों को समझाया जाएगा. इसमे खास कर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था "इसरो" के मुख्य आकर्षण होगी. साथ ही कृषि के वैज्ञानिक तरीके से आधुनिक खेती के बारे में बताया जाएगा.

उन्होंने बताया कि चूंकि भारत के समाज मे संस्कृति का अनुपम योगदान है अतः परंपरागत खेलों को भी इसमें दिखाया जाएगा. 26 दिसंबर को इस जम्बोरी में लगभग 40,000 स्काउट्स के द्वारा योग एवम ध्यान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त स्काउट्स गतिविधियां जैसे मार्च पास्ट, बैंड पार्टी, कलर पार्टी आदि गतिविधियां भी समानांतर चलती रहेंगी और स्काउट्स आउट डोर गतिविधियों जैसे जिप लाइन, ऊंची रस्सी की चढ़ाई आदि में भी भाग लेते हुए किसी एक समुद्री ताल का भ्रमण भी करेंगे और उसकी सफाई भी करेंगे. इस अंतरराष्ट्रीय जम्बोरी का समापन 27 दिसंबर को होगा.

ये भी पढे़ं: सीएम सुखविंदर सिंह का बड़ा बयान- हिमाचल कैबिनेट में शामिल होंगे विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.