ETV Bharat / state

CM जयराम ठाकुर का ऐलान, अटल टनल के नाम से जानी जाएगी रोहतांग सुरंग

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वाजपेयी के प्रीनी स्थित गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने रोहतांग टनल का नाम बदलकर अटल टनल रखने का ऐलान किया.

Rohtang tunnel to be known as Atal tunnel
अटल टनल के नाम से जानी जाएगी रोहतांग सुरंग
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 2:12 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बन रही रोहतांग टनल को अब अटल टनल के नाम से जाना जाएगा. बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इसका ऐलान किया है.

बता दें कि जयराम ठाकुर ने अटल जयंती के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के प्रीनी स्थित गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल के बन जाने के बाद जहां लाहुल स्पीति के लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, वहीं लाहुल स्पीति का संपर्क साल भर विश्व से जुड़ा रहेगा.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि रोहतांग टनल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा. सीएम ने कहा कि इस संबंध में प्रदेश सरकार ने एक प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा था. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मानते हुए रोहतांग टनल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने के लिए स्वीकृति दी है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस-न्यू ईयर मनाने आ रहे पर्यटकों के लिए निर्माणाधीन फोरलेन बना रोड़ा, लग रहा जाम

मुख्यमंत्री ने कहा है कि अटल टनल के निर्माण कार्य के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि अटल टनल के बन जाने के बाद लाहुल स्पीति के लोगों को इसका फायदा मिलेगा साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी अटल टनल अहम भूमिका अदा करेगी.

कुल्लू: जिला कुल्लू में बन रही रोहतांग टनल को अब अटल टनल के नाम से जाना जाएगा. बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इसका ऐलान किया है.

बता दें कि जयराम ठाकुर ने अटल जयंती के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के प्रीनी स्थित गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल के बन जाने के बाद जहां लाहुल स्पीति के लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, वहीं लाहुल स्पीति का संपर्क साल भर विश्व से जुड़ा रहेगा.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि रोहतांग टनल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा. सीएम ने कहा कि इस संबंध में प्रदेश सरकार ने एक प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा था. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मानते हुए रोहतांग टनल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने के लिए स्वीकृति दी है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस-न्यू ईयर मनाने आ रहे पर्यटकों के लिए निर्माणाधीन फोरलेन बना रोड़ा, लग रहा जाम

मुख्यमंत्री ने कहा है कि अटल टनल के निर्माण कार्य के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि अटल टनल के बन जाने के बाद लाहुल स्पीति के लोगों को इसका फायदा मिलेगा साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी अटल टनल अहम भूमिका अदा करेगी.

Intro:लाहुल के लोगो के लिए संजीवनी होगी अटल टनल: जयराम
अटल टनल को पर्यटकों के लिए भी बनाया जाएगा आकर्षक
Body:



रोहतांग टनल को अब अटल टनल के नाम से जाना जाएगा। बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली में पहुंच इसका ऐलान किया है। उन्होंने अटल जयंती के अवसर पर बुधवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के प्रीनी स्थित गांव में पहुंच उनके घर में जहां पूजा पाठ किया, वहीं उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल के बन जाने के बाद जहां लाहुल स्पीति के लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, वहीं लाहुल स्पीति का संपर्क साल भर विश्व से जुड़ा रहेगा। उन्होंने कहा है कि अटल टनल के निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और यह जल्दी देश को समर्पित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बनते ही पहली ही कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि रोहतांग टनल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाएगा और इस संबंध में प्रदेश सरकार ने एक प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा था। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मानते हुए जहां रोहतांग टनल का नाम अब पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर करने के लिए स्वीकृति दी है , वहीं बुधवार को अटल जयंती के अवसर पर रोहतांग टनल का नाम अब अटल टनल कर दिया गया है । मुख्यमंत्री ने कहा है कि अटल टनल के निर्माण कार्य के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अटल टनल के बन जाने के बाद लाहुल स्पीति के लोगों को इसका फायदा मिलेगा साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी अटल टनल अहम भूमिका अदा करेगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को मनाली के प्रीणी गांव में पहुंच जहां पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी है ,वहीं उनके गांव में एक बूटा बेटी के नाम योजन आपका भी आगाज किया है।

Conclusion:


इस दौरान जहां शहरी विकास मंत्री सरवन चौधरी, वन मंत्री एवं स्थानीय विधायक गोविंद ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, सांसद रामस्वरूप शर्मा, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी जनसमूह उमड़ा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.