कुल्लू: जिला कुल्लू में बन रही रोहतांग टनल को अब अटल टनल के नाम से जाना जाएगा. बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इसका ऐलान किया है.
बता दें कि जयराम ठाकुर ने अटल जयंती के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के प्रीनी स्थित गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल के बन जाने के बाद जहां लाहुल स्पीति के लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, वहीं लाहुल स्पीति का संपर्क साल भर विश्व से जुड़ा रहेगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि रोहतांग टनल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा. सीएम ने कहा कि इस संबंध में प्रदेश सरकार ने एक प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा था. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मानते हुए रोहतांग टनल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने के लिए स्वीकृति दी है.
ये भी पढ़ें: क्रिसमस-न्यू ईयर मनाने आ रहे पर्यटकों के लिए निर्माणाधीन फोरलेन बना रोड़ा, लग रहा जाम
मुख्यमंत्री ने कहा है कि अटल टनल के निर्माण कार्य के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि अटल टनल के बन जाने के बाद लाहुल स्पीति के लोगों को इसका फायदा मिलेगा साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी अटल टनल अहम भूमिका अदा करेगी.