ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुआ रोहतांग दर्रा, इस सप्ताह 2303 गाड़ियों ने दी दस्तक - Rohtang Pass snowfall

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद से पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. वहीं, कुल्लू जिला के रोहतांग दर्रा में इस सप्ताह हर दिन सैंकड़ों गाड़ियां दस्तक दे रही हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 3:18 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. वहीं, जिला कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के चलते अब पर्यटन कारोबार भी तेज होने लगा है. इसके अलावा पर्यटक अब लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. जिला कुल्लू के रोहतांग दर्रा में भी हिमपात हुआ है. इसके अलावा लाहौल के कई इलाकों में भी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते अब होटल में ऑक्युपेंसी की दर 40% से 60% हो गई है.

इसके अलावा अब रोहतांग दर्रा जाने वाले वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. इससे पहले जहां रोजाना रोहतांग दर्रा 200 से लेकर 300 पर्यटक वाहन जा रहे थे. तो वहीं अब शनिवार को रोहतांग जाने के लिए 750 परमिट ऑनलाइन बुक किए गए. वहीं, चार दिनों के भीतर 2303 पर्यटक वाहनों ने रोहतांग दर्रे में अपनी दस्तक दी है. ऐसे में रोहतांग दर्रा में हिमपात होने के चलते अब यह सैलानियों की पहली पसंद बन गया और सैलानी भी यहां पर बर्फ में अठखेलियां कर रहे हैं.

snowfall in Himachal
हिमाचल में बर्फबारी के बाद बढ़ी पर्यटकों की संख्या

इसके अलावा सैलानी रोहतांग दर्रा से कोकसर होते हुए अटल टनल, सोलंग नाला का भी रुख कर रहे हैं. ऐसे में इस सप्ताह पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटन कारोबार अच्छा रहा. मंगलवार की बात करें तो 421 वाहन रोहतांग दर्रा गए. वहीं, बुधवार को 578, वीरवार को 648 और शुक्रवार को 654 पर्यटक वाहन परमिट हासिल कर रोहतांग दर्रा पहुंचे. वहीं, शनिवार को भी 750 से अधिक पर्यटक वाहन रोहतांग दर्रा पहुंचे. पर्यटकों की आमद बढ़ने से अब मनाली में पर्यटन कारोबारी ने भी राहत की सांस ली है. आने वाले दिनों में भी ऑक्युपेंसी की दर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

snowfall in Himachal
पर्यटकों से गुलजार हुआ रोहतांग दर्रा

मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी होने के चलते अब पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं और पर्यटन स्थलों पर भी कारोबार बढ़ रहा है. ऐसे में लाहौल के साथ-साथ मनाली के पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटक काफी संख्या में आ रहे हैं.

snowfall in Himachal
बर्फबारी का आंनद लेते बच्चे और महिलाएं

वही, पर्यटन कारोबारी रोशन ठाकुर का कहना है कि मनाली के पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने में हवाई उड़ानों की अहम भूमिका है, लेकिन सप्ताह के अंत में हवाई उड़ान नहीं होने से पर्यटन कारोबार को इसका खासा नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में अगर सरकार द्वारा सप्ताह के अंत में भी हवाई उड़ान को शुरू किया जाए, तो इससे मनाली सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की फिर से होगी रैकिंग, दिसंबर में पहुंचेगी सर्वे टीम

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. वहीं, जिला कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के चलते अब पर्यटन कारोबार भी तेज होने लगा है. इसके अलावा पर्यटक अब लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. जिला कुल्लू के रोहतांग दर्रा में भी हिमपात हुआ है. इसके अलावा लाहौल के कई इलाकों में भी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते अब होटल में ऑक्युपेंसी की दर 40% से 60% हो गई है.

इसके अलावा अब रोहतांग दर्रा जाने वाले वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. इससे पहले जहां रोजाना रोहतांग दर्रा 200 से लेकर 300 पर्यटक वाहन जा रहे थे. तो वहीं अब शनिवार को रोहतांग जाने के लिए 750 परमिट ऑनलाइन बुक किए गए. वहीं, चार दिनों के भीतर 2303 पर्यटक वाहनों ने रोहतांग दर्रे में अपनी दस्तक दी है. ऐसे में रोहतांग दर्रा में हिमपात होने के चलते अब यह सैलानियों की पहली पसंद बन गया और सैलानी भी यहां पर बर्फ में अठखेलियां कर रहे हैं.

snowfall in Himachal
हिमाचल में बर्फबारी के बाद बढ़ी पर्यटकों की संख्या

इसके अलावा सैलानी रोहतांग दर्रा से कोकसर होते हुए अटल टनल, सोलंग नाला का भी रुख कर रहे हैं. ऐसे में इस सप्ताह पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटन कारोबार अच्छा रहा. मंगलवार की बात करें तो 421 वाहन रोहतांग दर्रा गए. वहीं, बुधवार को 578, वीरवार को 648 और शुक्रवार को 654 पर्यटक वाहन परमिट हासिल कर रोहतांग दर्रा पहुंचे. वहीं, शनिवार को भी 750 से अधिक पर्यटक वाहन रोहतांग दर्रा पहुंचे. पर्यटकों की आमद बढ़ने से अब मनाली में पर्यटन कारोबारी ने भी राहत की सांस ली है. आने वाले दिनों में भी ऑक्युपेंसी की दर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

snowfall in Himachal
पर्यटकों से गुलजार हुआ रोहतांग दर्रा

मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी होने के चलते अब पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं और पर्यटन स्थलों पर भी कारोबार बढ़ रहा है. ऐसे में लाहौल के साथ-साथ मनाली के पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटक काफी संख्या में आ रहे हैं.

snowfall in Himachal
बर्फबारी का आंनद लेते बच्चे और महिलाएं

वही, पर्यटन कारोबारी रोशन ठाकुर का कहना है कि मनाली के पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने में हवाई उड़ानों की अहम भूमिका है, लेकिन सप्ताह के अंत में हवाई उड़ान नहीं होने से पर्यटन कारोबार को इसका खासा नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में अगर सरकार द्वारा सप्ताह के अंत में भी हवाई उड़ान को शुरू किया जाए, तो इससे मनाली सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की फिर से होगी रैकिंग, दिसंबर में पहुंचेगी सर्वे टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.