ETV Bharat / state

रोहतांग दर्रे की बहाली के लिए कार्य लगातार जारी, आज शाम तक शुरू हो सकती है वाहनों की आवाजाही

कुल्लू में 7 नवंबर को हुई भारी बर्फबारी से बंद पड़े विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को बहाल करने का प्रयास बीआरओ लगातार कर रहा है. बीआरओ के जवान दिन रात रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे हैं.

Rohtang Pass restoration work
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 2:19 PM IST

मनाली: जिला कुल्लू में 7 नवंबर को हुई भारी बर्फबारी से बंद पड़े विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को बहाल करने का प्रयास बीआरओ लगातार कर रहा है. बीआरओ के जवान दिन रात रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे हैं, ताकि जल्द से जल्द जिला लाहौल स्पीति को सड़क मार्ग से देश और प्रदेश से जोड़ा जाये और दर्रे के आर पार फंसे लोग अपने गंतव्य तक पंहुच सकें.

ऐसे में बीआरओ के जवानों ने एक बार फिर मोर्चा संभालते हुए रोहतांग दर्रे को वाहनों के लिए बहाल करने के लिए कमर कस ली है. रोहतांग दर्रे की बहाली का कार्य शुरू कर दिया गया है. बीआरओ ने लगभग रोहतांग दर्रे से बर्फ को हटा दिया है. अब मढ़ी से रोहतांग के बीच बर्फ को हटाया जाना बाकी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार शाम तक दर्रा बहाल कर दिया जाएगा.

वीडियो

वहीं दर्रे के बंद होने से न केवल लोग दर्रे के आर पार फंसे हैं, साथ ही सेब के ट्रक भी लाहौल स्पीति में फंसे हैं. जिला लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिला लाहौल स्पीति के लिए जल्द से जल्द हवाई सेवा बहाल की जाये. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण सेब की फसल भी घाटी में ही फंस गई है.

बता दें कि बीते दिनों मनाली और लाहौल स्पीति में हुई भारी बर्फबारी से रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था. इससे लाहौल स्पीति के सैकड़ों लोग दर्रे के दोनों ओर मनाली और लाहौल में फंस गये थे. अब यह लोग रोहतांग दर्रे की बहाली का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वह अपने गंतव्य पर पहुंच सकें.

ये भी पढ़ें: रंजना ठाकुर ने देश भर में किया हिमाचल का नाम रोशन, अंडर-23 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुईं चयनित

मनाली: जिला कुल्लू में 7 नवंबर को हुई भारी बर्फबारी से बंद पड़े विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को बहाल करने का प्रयास बीआरओ लगातार कर रहा है. बीआरओ के जवान दिन रात रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे हैं, ताकि जल्द से जल्द जिला लाहौल स्पीति को सड़क मार्ग से देश और प्रदेश से जोड़ा जाये और दर्रे के आर पार फंसे लोग अपने गंतव्य तक पंहुच सकें.

ऐसे में बीआरओ के जवानों ने एक बार फिर मोर्चा संभालते हुए रोहतांग दर्रे को वाहनों के लिए बहाल करने के लिए कमर कस ली है. रोहतांग दर्रे की बहाली का कार्य शुरू कर दिया गया है. बीआरओ ने लगभग रोहतांग दर्रे से बर्फ को हटा दिया है. अब मढ़ी से रोहतांग के बीच बर्फ को हटाया जाना बाकी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार शाम तक दर्रा बहाल कर दिया जाएगा.

वीडियो

वहीं दर्रे के बंद होने से न केवल लोग दर्रे के आर पार फंसे हैं, साथ ही सेब के ट्रक भी लाहौल स्पीति में फंसे हैं. जिला लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिला लाहौल स्पीति के लिए जल्द से जल्द हवाई सेवा बहाल की जाये. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण सेब की फसल भी घाटी में ही फंस गई है.

बता दें कि बीते दिनों मनाली और लाहौल स्पीति में हुई भारी बर्फबारी से रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था. इससे लाहौल स्पीति के सैकड़ों लोग दर्रे के दोनों ओर मनाली और लाहौल में फंस गये थे. अब यह लोग रोहतांग दर्रे की बहाली का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वह अपने गंतव्य पर पहुंच सकें.

ये भी पढ़ें: रंजना ठाकुर ने देश भर में किया हिमाचल का नाम रोशन, अंडर-23 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुईं चयनित

Intro:लोकेशन मनाली

बीआरओं के जवानों द्वारा रोहतांग बहाली का कार्य लगातार जारी ।
आज शाम तक रोहतांग बहाली की जताई जा रही उम्मीद ।
दर्रे पर भारी बर्फबारीसे होने से जिला लाहौल स्पीती का प्रदेश और देश से कटा है संम्पर्क ।Body:एकर:- बीते सात नबंवर को घाटी में हुई भारी बर्फबारी सेबंद पडे विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को बहाल करने का प्रयासबीआरओ के जवानों के द्वारा लगातार जारी है । बीआरओं के जवान दिन रात माईन्स तापमानमें अपनी जान की प्रवाह की बगैर रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे हैं ताकि जल्दसे जल्द से जिला लाहैल स्पीती को सड़क मार्ग के द्वारा देश व प्रदेश से जोड़ा जायेऔर दर्रे के आर पार फंसे लोग अपने गन्तवय तक पंहुच सके । बीआरओ ने लगभग रोहतांग दर्रेपर से बर्फ को हटा दिया है और मढ़ी से रोहतांग के मध्य ही बर्फ को हटाया जाना बाकीहै ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक दर्रा बहाल कर दिया जायेगा। बता दें कि बीते दिनों मनाली व जिला लाहौल स्पीती मेंहुई भारी बर्फबारी से रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के बंद हो गया था । दर्रे केबंद होने से वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है जिससे जिला लाहौल स्पीती के सैकडोंलोग दर्रे के दोनों और मनाली व लाहौल में फंस गये हैं और अब यह लोग रोहतांग दर्रे केबहाली का इंतजार कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द रोहतांग दर्रा बहाल हो और वह अपने गन्तव्यतक आसानी से  पंहुच सके। ऐसे में बीआरओ के जवानो ने एक बार फिर मोर्वा सम्भालते हुए रोहतांग दर्रे को वाहनेके लिए बहाल करने के लिए कमर कस ली है रोहतांग दर्रे की बहाली का कार्य आरम्भ कर दियाहै । दर्रे के बंद होने से न केवल लोग दर्रे के आर फंसे है ब्लकि सेब के ट्रकभी जिला लाहौल स्पीती में फंसे हैं। ऐसे में लाहौल स्पीती के लोगों की दिक्क्तों कोदेखते हुए जिला लाहौल स्पीती के पूर्व विधायक ने प्रदेश सरकार से मार्गकी है कि जिला लाहौल् स्पीती के लिए जल्द से जल्द हवाई सेवा की जाये साथ ही रोहतांगदर्रे से सप्ताह में तीन दिन आने जाने की अनुमति भी दी जाये । उन्होने कहा कि बर्फबारीके कारण सेब की फसल भी घाटी में ही फंस गई है।

बाइट:-रवि ठाकुर,पूर्व विधायक लाहौल स्पीती

वीओ:-वंही घाटी के लोग इस बर्फबारी को काफी फायदेमंद भी बता रह हैं उनका कहना है कि यह बर्फकाफी लम्बे समय तक रहेगी जिससे आने वाले गर्मीयों के दिनों में घाटी में पानी की समस्यानही रहेगी । उनका कहना है कि उनके द्वारा राशन आदि की पूर्ण वयवस्था कर ली गई है औरकुछ राशन आना बाकी है किन्तु दर्रा बंद होने से व राशन अभी तक नंही पंहुच पाया है ।उनका मानना है कि बीआरओ के द्वारा बर्फ हटाने का कार्य जारी है और उम्मीद है कि जल्ददर्रा बहाल हो जायेगा ।

बाइट:-रतन कटोच, सुनील ,स्थानिय निवासी लाहौल  ।

रिपोर्ट- सचिन शर्मा, मनाली। 9418711004 , 8988288885Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.