मनाली: जिला कुल्लू में 7 नवंबर को हुई भारी बर्फबारी से बंद पड़े विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को बहाल करने का प्रयास बीआरओ लगातार कर रहा है. बीआरओ के जवान दिन रात रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे हैं, ताकि जल्द से जल्द जिला लाहौल स्पीति को सड़क मार्ग से देश और प्रदेश से जोड़ा जाये और दर्रे के आर पार फंसे लोग अपने गंतव्य तक पंहुच सकें.
ऐसे में बीआरओ के जवानों ने एक बार फिर मोर्चा संभालते हुए रोहतांग दर्रे को वाहनों के लिए बहाल करने के लिए कमर कस ली है. रोहतांग दर्रे की बहाली का कार्य शुरू कर दिया गया है. बीआरओ ने लगभग रोहतांग दर्रे से बर्फ को हटा दिया है. अब मढ़ी से रोहतांग के बीच बर्फ को हटाया जाना बाकी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार शाम तक दर्रा बहाल कर दिया जाएगा.
वहीं दर्रे के बंद होने से न केवल लोग दर्रे के आर पार फंसे हैं, साथ ही सेब के ट्रक भी लाहौल स्पीति में फंसे हैं. जिला लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिला लाहौल स्पीति के लिए जल्द से जल्द हवाई सेवा बहाल की जाये. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण सेब की फसल भी घाटी में ही फंस गई है.
बता दें कि बीते दिनों मनाली और लाहौल स्पीति में हुई भारी बर्फबारी से रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था. इससे लाहौल स्पीति के सैकड़ों लोग दर्रे के दोनों ओर मनाली और लाहौल में फंस गये थे. अब यह लोग रोहतांग दर्रे की बहाली का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वह अपने गंतव्य पर पहुंच सकें.