कुल्लू: हिमाचल में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए रोहतांग सड़क मार्ग को जिला प्रशासन ने शुक्रवार देर रात बहाल कर लिया है. वहीं, गुलाबा के पास हुए भूस्खलन में 600 वाहन फंस गए थे, जिन्हें देर रात सुरक्षित मनाली पहुंचाया गया है.
एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने अभी भी गुलाबा में अपनी मशीनरी तैनात रखी है ताकि भूस्खलन होने की स्थिति में तुरंत प्रभाव से सड़क मार्ग को बहाल किया जा सके. बताया जा रहा है कि 600 वाहनों में लैंडस्लाइड के दौरान तीन हजार सैलानी सवार थे.
एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने बताया कि देर रात रोहतांग सड़क को बहाल कर लिया गया है. सभी सैलानियों को सुरक्षित मनाली पहुंचाया गया है. वहीं, प्रशासन की ओर से लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके पर तैनात की गई है ताकि इमरजेंसी में सड़क बहाली का काम तुरंत प्रभाव से किया जा सके. बता दें लोकसभा चुनाव के लिए लाहौल-स्पीति के लोगों कुछ दिन पहले रोहतांग टनल के रास्ते घाटी में पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई थी. वहीं, इस दौरान कुछ लोगों ने पैदल चलकर भी रोहतांग दर्रे को पार कर किया था.