कुल्लू: आनी उपमंडल में एक सड़क हादसा पेश आया है. लुहरी-दलाश सड़क पर एक टिप्पर करीब 700 फीट गहरी खाई में जा लुढ़का. इस हादसे में टिप्पर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत यह रही की टिप्पर चालक ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली.
डीएसपी आनी तेजेंद्र वर्मा ने घटना की पुष्टि की है. डीएसपी आनी तेजेंद्र वर्मा ने घटना की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार चालक रणबीर सिंह निवासी गवालाधार दलाश टिप्पर एचपी 35-2887 को लेकर दलाश-जाजर-लुहरी मार्ग पर आ रहा था. लुहरी से चार किलोमीटर पहले ही अचानक टिप्पर के स्टेयरिंग ने काम करना बंद कर दिया और टिप्पर नियंत्रण से बाहर हो गया.
डीएसपी आनी तेजेंद्र वर्मा ने चालक ने समय रहते गाड़ी से छलांग लगकार अपनी जान बचा ली. इस हादसे में टिप्पर के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू मनाली NH-6 घंटे से बंद, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी