ETV Bharat / state

कुल्लू के बाशिंग में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में दो की मौत, एक घायल - कुल्लू के बाशिंग में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बाशिंग में तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को टक्कर मार (Road Accident In Kullu) दी, दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक घायल है. घायल का इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू के बाशिंग में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
कुल्लू के बाशिंग में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 3:56 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में बीती रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई (Road Accident In Kullu) है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसा बीती रात कुल्लू-मनाली उच्च मार्ग पर रात करीब डेढ़ बजे हुआ. जब देवधाम रेस्तरां में कार्यरत 2 व्यक्ति जेसीबी ऑपरेटर के साथ ड्यूटी के समाप्त होने के बाद बाशिंग की तरफ जा रहे थे.

जब तीनों हुंडई शोरूम के समीप पहुंचे तो उसी समय एक फोरचुनर गाड़ी तेज रफ्तारी से आई और सड़क पर जा रहे तीनों व्यक्तियों को टक्कर मार (High Speed Car Hit three people in Kullu) दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां तैनात डॉक्टर द्वारा देवधाम रेस्त्रां में कार्यरत दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

हादसे में घायल व्यक्ति ओम प्रकाश (26) पुत्र श्री प्रेम चन्द, निवासी गांव बंदल, डाकघर फूलानाल, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी का बयान भी दर्ज किया गया है. घायल के अनुसार हादसा एचपी 66-0056 के चालक की तेज रफ्तारी के कारण हुआ. मृतकों की पहचान महेश व रमेश निवासी नेपाल के रूप में हुई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि कुल पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी वाहन चालक पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ं: सिरमौर में हेलीपोर्ट के लिए पर्यटन विभाग को भूमि हस्तांतरित, जानिए किस तरह की मिलेंगी सुविधाएं

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में बीती रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई (Road Accident In Kullu) है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसा बीती रात कुल्लू-मनाली उच्च मार्ग पर रात करीब डेढ़ बजे हुआ. जब देवधाम रेस्तरां में कार्यरत 2 व्यक्ति जेसीबी ऑपरेटर के साथ ड्यूटी के समाप्त होने के बाद बाशिंग की तरफ जा रहे थे.

जब तीनों हुंडई शोरूम के समीप पहुंचे तो उसी समय एक फोरचुनर गाड़ी तेज रफ्तारी से आई और सड़क पर जा रहे तीनों व्यक्तियों को टक्कर मार (High Speed Car Hit three people in Kullu) दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां तैनात डॉक्टर द्वारा देवधाम रेस्त्रां में कार्यरत दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

हादसे में घायल व्यक्ति ओम प्रकाश (26) पुत्र श्री प्रेम चन्द, निवासी गांव बंदल, डाकघर फूलानाल, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी का बयान भी दर्ज किया गया है. घायल के अनुसार हादसा एचपी 66-0056 के चालक की तेज रफ्तारी के कारण हुआ. मृतकों की पहचान महेश व रमेश निवासी नेपाल के रूप में हुई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि कुल पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी वाहन चालक पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ं: सिरमौर में हेलीपोर्ट के लिए पर्यटन विभाग को भूमि हस्तांतरित, जानिए किस तरह की मिलेंगी सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.