शिमला: गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह 26 जनवरी को कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर स्वास्थ्य व आयुर्वेद मंत्री डाॅ. राजीव सैजल मुख्य अतिथि होंगे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सुबह 10.58 बजे ढालपुर मैदान पहुंचेंगे और ठीक 11 बजे राष्ट्रगान के बीच ध्वजारोहण करेंगे. इसके उपरांत वह परेड का निरीक्षण करेंगे तथा आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. स्वास्थ्य मंत्री का इसके उपरांत उद्बोधन होगा. अंत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
स्वर्णिम हिमाचल का संदेश दे रहा है ढालपुर मैदान में लहराता गुब्बारा
आजकल कुल्लू का ढालपुर मैदान उत्सवों से सराबोर है. 25 जनवरी को प्रातःकाल से अनेक कार्यक्रमों के आयोजन से सैकड़ों लोगों का जहां मनोरंजन हुआ, वहीं हिमाचल प्रदेश विशेषकर कुल्लू जिला में हुई प्रगति की जानकारी भी लोगों को प्रदान की गई. स्वर्णिम हिमाचल और गणतंत्र दिवस समारोहों के भव्य आयोजनों का संदेश देता खूबसूरत गुब्बारा ढालपुर मैदान में लहरा रहा है और लोगों को उतसवों का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित कर रहा है. जिला प्रशासन ने इस गुब्बारे को दो दिन पहले ढालपुर मेदान में स्थापित कर दिया था जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी, SP ने रिहर्सल परेड का किया निरीक्षण