ETV Bharat / state

नाबालिक को किडनैप कर बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार - नाबालिक को किडनैप

ऊझी घाटी में एक नाबालिक लड़की का अपहण करने के बाद उससे दुष्कर्म करने की वारदात से सनसनी फैल गई है. हालांकि ये वारदात 3 दिन पहले की है. दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

rape concept
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 1:28 PM IST

कुल्लू: जिला की ऊझी घाटी में एक नाबालिक लड़की का अपहण करने के बाद उससे दुष्कर्म करने की वारदात से सनसनी फैल गई है. हालांकि ये वारदात 3 दिन पहले की है. दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

rape concept
rape concept
कुल्लू की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले में आरोपी चंद्र निवासी उशलीधार की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी के खिलाफ अपहरण का भी आरोप है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.

कुल्लू: जिला की ऊझी घाटी में एक नाबालिक लड़की का अपहण करने के बाद उससे दुष्कर्म करने की वारदात से सनसनी फैल गई है. हालांकि ये वारदात 3 दिन पहले की है. दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

rape concept
rape concept
कुल्लू की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले में आरोपी चंद्र निवासी उशलीधार की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी के खिलाफ अपहरण का भी आरोप है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.

---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Sun, Mar 3, 2019, 10:57 AM
Subject: बस दुर्घटना
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>


बिलासपुर के झंडूता के पास हुई बस दुर्घटना में 27लोग घायल हुए हैं जिनमें से छह लोगों की हालत गंभीर है जिसमें हरदयाल सिंह 46 नखलेहडा मीना देवी 35 घरान कर्म चंद 70 खालसाई कश्मीरा देवी 67 समलेटू सुनील कुमार 25 अमरपुर ब्राह्मी देवी 75 मुशान व्यशां देवी 50 खल्साई मंजू कुमारी 26 रछेडा प्रशिनू देवी 75 कुलाहन दीला राम 52 कुलहान अती देवी 35 सम्लेटू निशा शर्मा 44 गांव कार्वीन विद्या देवी 65 दाढ़ी बाड़ी कविता देवी 20 समलेटु कश्मीर चंद 46 बरोटा अमृती देवी 50 रछेडा आंचल कुमारी 15 रछेडा पूजा शर्मा 18 नखलेडा अंजू 40 रौना रीमा देवी 18 दाढ़ी  बाड़ी पूजा 29 मातला चेत राम 56 टिहरी आशीष 15 बसंडवाडी प्रदीप 36 दाढ़ी बाड़ी घायल हुए है 


झंडूता विधानसभा क्षेत्र के  विधायक जे आर कटवाल  और एसडीएम झंडूता घटना स्थल का जायजा लेने के बाद शाम को हॉस्पिटल पहुंचे ओर गंभीर चोट के लोगों को प्रशाशन की ओर से 10000 रूपए और मामूली चोट वालों को 5000 रुपए फौरी राहत राशि जारी की गई है 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.