ETV Bharat / state

राजपूत महासभा ने किया हिमाचल में आरक्षण बढ़ाने का विरोध, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 2:03 PM IST

कुल्लू में राजपूत महासभा की तरफ से केंद्र सरकार द्वारा जातिगत आरक्षण को 10 वर्ष और आगे बढ़ाने का विरोध किया गया. जानिए पूरी खबर.

Rajput Mahasabha opposed to increase caste reservation
राजपूत महासभा ने किया आरक्षण बढ़ाने का विरोध

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश राजपूत महासभा कुल्लू की तरफ से केंद्र सरकार द्वारा जातिगत आरक्षण को 10 वर्ष और आगे बढ़ाने का विरोध किया. जिसके तहत उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल हिमाचल प्रदेश और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक संयुक्त विज्ञापन जिलाधीश कुल्लू के माध्यम से भेजा है.

बता दें कि ज्ञापन में केंद्र और प्रदेश सरकार को इस जातिगत आरक्षण रूपी नासूर को तुरंत बंद करने का आग्रह किया गया. इस प्रतिनिधिमंडल में जिला कुल्लू के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं राज्य स्तर के राजपूत महासभा के राज्य महासचिव केएस जमवाल, हेम सिंह ठाकुर, रमेश मेहता, डीके चंदेल और राजेंद्र भंडारी विशेष रूप से सम्मिलित हुए.

वीडियो रिपोर्ट.

राजपूत महासभा के महासचिव केएस जम्वाल ने ज्ञापन के बारे में बताते हुए कहा कि यह आरक्षण संविधान में केवल 10 वर्ष के लिए लागू किया गया था. जिसे सभी पूर्व सरकारों ने 10-10 साल करके इसे 70 साल तक पहले ही बढ़ा दिया दिया है और वर्तमान सरकार इसे और 10 साल आगे बढ़ाने के लिए उतावली हो गई है.

केएस जम्वाल ने कहा कि इस जातिगत आरक्षण को तुरंत समाप्त करके इसे पूर्ण रूप से आर्थिक आधार पर करने का आग्रह किया अन्यथा संपूर्ण सामान्य वर्ग प्रदेश व देश व्यापी संघर्ष को और तेज गति देने के लिए मजबूर हो जाएगा.

राजपूत महासभा के महासचिव ने कहा कि हमारे सामान्य वर्ग ने वर्तमान सरकार विशेषकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री से इसके बारे में विस्तृत विश्लेषण करके इसे तुरंत समाप्त करके केवल आर्थिक आधार पर रखने की उम्मीद की थी. मगर ऐसा लग रहा है कि यह सरकार तो पहले की सरकारों से भी अधिक नित नए घातक और अलोकतांत्रिक निर्णय लेने पर आमाद हो गई है.

इस दौरान संगठनों के प्रमुख सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया कि वह आने वाले समय में प्रदेश के सभी सामान्य वर्ग के विधायकों, मंत्रियों, लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों एवं केंद्रीय मंत्रियों और हिमाचल के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री तक विशेष शिष्टमंडल के माध्यम से उनसे मिलकर सामान्य वर्ग की समस्याओं के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह करेंगे.

ये भी पढ़ें :करसोग के एक युवा की पहल, प्राकृतिक खेती से किया ये कमाल

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश राजपूत महासभा कुल्लू की तरफ से केंद्र सरकार द्वारा जातिगत आरक्षण को 10 वर्ष और आगे बढ़ाने का विरोध किया. जिसके तहत उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल हिमाचल प्रदेश और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक संयुक्त विज्ञापन जिलाधीश कुल्लू के माध्यम से भेजा है.

बता दें कि ज्ञापन में केंद्र और प्रदेश सरकार को इस जातिगत आरक्षण रूपी नासूर को तुरंत बंद करने का आग्रह किया गया. इस प्रतिनिधिमंडल में जिला कुल्लू के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं राज्य स्तर के राजपूत महासभा के राज्य महासचिव केएस जमवाल, हेम सिंह ठाकुर, रमेश मेहता, डीके चंदेल और राजेंद्र भंडारी विशेष रूप से सम्मिलित हुए.

वीडियो रिपोर्ट.

राजपूत महासभा के महासचिव केएस जम्वाल ने ज्ञापन के बारे में बताते हुए कहा कि यह आरक्षण संविधान में केवल 10 वर्ष के लिए लागू किया गया था. जिसे सभी पूर्व सरकारों ने 10-10 साल करके इसे 70 साल तक पहले ही बढ़ा दिया दिया है और वर्तमान सरकार इसे और 10 साल आगे बढ़ाने के लिए उतावली हो गई है.

केएस जम्वाल ने कहा कि इस जातिगत आरक्षण को तुरंत समाप्त करके इसे पूर्ण रूप से आर्थिक आधार पर करने का आग्रह किया अन्यथा संपूर्ण सामान्य वर्ग प्रदेश व देश व्यापी संघर्ष को और तेज गति देने के लिए मजबूर हो जाएगा.

राजपूत महासभा के महासचिव ने कहा कि हमारे सामान्य वर्ग ने वर्तमान सरकार विशेषकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री से इसके बारे में विस्तृत विश्लेषण करके इसे तुरंत समाप्त करके केवल आर्थिक आधार पर रखने की उम्मीद की थी. मगर ऐसा लग रहा है कि यह सरकार तो पहले की सरकारों से भी अधिक नित नए घातक और अलोकतांत्रिक निर्णय लेने पर आमाद हो गई है.

इस दौरान संगठनों के प्रमुख सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया कि वह आने वाले समय में प्रदेश के सभी सामान्य वर्ग के विधायकों, मंत्रियों, लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों एवं केंद्रीय मंत्रियों और हिमाचल के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री तक विशेष शिष्टमंडल के माध्यम से उनसे मिलकर सामान्य वर्ग की समस्याओं के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह करेंगे.

ये भी पढ़ें :करसोग के एक युवा की पहल, प्राकृतिक खेती से किया ये कमाल

Intro:जातिगत आरक्षण को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
जल्द खत्म किया जाए आरक्षणBody:





हिमाचल प्रदेश राजपूत महासभा कुल्लू द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जातिगत आरक्षण को 10 वर्ष और आगे बढ़ाने के विरोध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल हिमाचल प्रदेश व हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक संयुक्त विज्ञापन जिलाधीश कुल्लू के माध्यम से भेजा। ज्ञापन में केंद्र सरकार को तथा प्रदेश सरकार को इस जातिगत आरक्षण रूपी नासूर को तुरंत बंद करने का आग्रह किया गया। इस प्रतिनिधिमंडल में जिला कुल्लू के वरिष्ठ पदाधिकारी व राज्य स्तर के राजपूत महासभा के राज्य महासचिव केएस जमवाल, हेम सिंह ठाकुर, रमेश मेहता, डीके चंदेल व राजेंद्र भंडारी विशेष रूप से सम्मिलित हुए।
के.एस.जम्वाल प्रदेश महासचिव राजपूत महासभा व सुदर्शन पठानिया प्रधान राजपूत सभा जिला कुल्लू ने ज्ञापन के बारे में बताते हुए कहा कि यह आरक्षण संविधान में केवल 10 वर्ष के लिए लागू किया गया था। जिसे सभी पूर्व सरकारों ने 10-10 साल करके इसे 70 साल तक पहले ही बढ़ा दिया दिया है और वर्तमान सरकार इसे और 10 साल आगे बढ़ाने के लिए उतावली हो गई है। उन्होंने इस जातिगत आरक्षण को तुरंत समाप्त करके इसे पूर्ण रूप से आर्थिक आधार पर करने का आग्रह किया अन्यथा संपूर्ण सामान्य वर्ग प्रदेश व देश व्यापी संघर्ष को और तेज गति देने के लिए मजबूर हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे सामान्य वर्ग ने वर्तमान सरकार विशेषकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री से इसके बारे में विस्तृत विश्लेषण करके इसे तुरंत समाप्त करके केवल आर्थिक आधार पर रखने की उम्मीद की थी। मगर ऐसा लग रहा है कि यह सरकार तो पहले की सरकारों से भी अधिक नित नए घातक व अलोकतांत्रिक निर्णय लेने पर आमादा हो गई है।
यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि सरकारें जातिगत आरक्षण की आड़ में व एससी एसटी वर्ग के तुष्टीकरण हेतु हर प्रकार से सामान्य वर्ग के युवाओं तथा स्कूलों व महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों में फीस व स्कॉलरशिपस आदि से लेकर उच्च शिक्षा के चयन प्रक्रिया तक असमानता का जहर घोलकर कर सामान्य वर्ग को प्रताड़ित करने में जुटी है। Conclusion:

वही, संगठनों के प्रमुख सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया कि वे आने वाले समय में प्रदेश के सभी सामान्य वर्ग के विधायकों, मंत्रियों, लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों तथा केंद्रीय मंत्रियों व हिमाचल के मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री तक विशेष शिष्टमंडल के माध्यम से उनसे मिलकर सामान्य वर्ग की समस्याओं के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह करेंगे अन्यथा ऐसा ना होने पर आने वाले समय में उन्हीं पार्टियों या नेताओं का समर्थन करेंगे जो सामान्य वर्ग की समस्याओं को सुलझाने हेतु विशेष आश्वासन देंगे।

बाईट: के एस जम्वाल, प्रदेश संयोजक सामान्य वर्ग हिमाचल प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.