ETV Bharat / state

मनाली की शलीन पंचायत में हुआ जन सुनवाई कार्यक्रम, शिक्षा मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं - मनाली विधानसभा क्षेत्र

मनाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शलीन में जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मढ़ी-गधेरनी सड़क का निर्माण जोरों पर है. 3 करोड़ 60 लाख की लागत से बन रही इस सड़क का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के लोग जनता लाभान्वित हो सके.

Public hearing program organized in Manali's Shaleen Panchayat in manali
मनाली की शलीन पंचायत में हुआ जन सुनवाई कार्यक्रम
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 7:35 PM IST

मनाली/कुल्लूः शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज मनाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शलीन में जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मढ़ी-गधेरनी सड़क का निर्माण जोरों पर है. 3 करोड़ 60 लाख की लागत से बन रही इस सड़क का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के लोग जनता लाभान्वित हो सके. उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में अनेक सड़कों व पुलों का निर्माण कार्य या तो पूरा कर लिया गया है या फिर युद्ध स्तर पर जारी है.

सड़क की टारिंग पर 228 लाख रुपए

पनगां-सांगचर-रियाडा सड़क की टारिंग का काम इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इस पर 228 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा पनगां-शेगली-कशेरी-गलून 13 किलोमीटर सड़क को पक्का किया जा रहा है. इस सड़क मार्ग पर 8 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए नाबार्ड से हाल ही में डबल लेन की तीन सड़कों को मंजूरी मिली है. इसमें लोरन सरली खलाडा सड़क के लिए सवा तीन करोड़ रुपए, भट्ट ग्राम मोड से खड़ीहार तथा बसतोरी नथान शामिल है. उन्होंने शलीन सड़क को पक्का करने के लिए लोक निर्माण विभाग को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शनि मंदिर से पारसा सड़क के लिए वन स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और इसे बजट में भी शामिल किया गया है. सड़क का काम जल्द शुरू किया जाएगा.

इलाके में तेजी से हो रहा विकास

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि शलीन से कलौट सड़क के लिए यदि लोग जमीन देते हैं, तो जल्द ही इसका काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शलीन में दरिया के साथ 30 लाख की लागत से एक क्रेट वाल का निर्माण किया गया है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसका शेष कार्य मनरेगा में पूरा करने को कहा. आलू ग्राउंड से क्लार्क के बीच तटीकरण के काम को पूरा किया जाएगा. ब्रॉड-पार्षा वाटरफॉल 20 लाख की लागत से बनाया गया है. आलू ग्राउंड में सराय भवन का निर्माण करने के लिए उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने करोड़ों की परियोजनाएं मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए वर्चुअल माध्यम से जनता को समर्पित या शिलान्यास किया.

कोरोना की दूसरा लहर खतरनाक

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना की दूसरा लहर अधिक खतरनाक है. लोगों को और अधिक सतर्क रहने व सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कुल्लू मनाली की पर्यटन गतिविधियां जारी रहेंगी पर्यटकों पर किसी प्रकार की बंदी से नहीं लगाई गई है. उन्होंने कहा वह है अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और उनका समाधान भी प्राथमिकता के तौर पर किया जा रहा है.

पढ़ेंः बड़ी खबरः इन राज्यों से हिमाचल आने के लिए लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट

मनाली/कुल्लूः शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज मनाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शलीन में जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मढ़ी-गधेरनी सड़क का निर्माण जोरों पर है. 3 करोड़ 60 लाख की लागत से बन रही इस सड़क का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के लोग जनता लाभान्वित हो सके. उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में अनेक सड़कों व पुलों का निर्माण कार्य या तो पूरा कर लिया गया है या फिर युद्ध स्तर पर जारी है.

सड़क की टारिंग पर 228 लाख रुपए

पनगां-सांगचर-रियाडा सड़क की टारिंग का काम इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इस पर 228 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा पनगां-शेगली-कशेरी-गलून 13 किलोमीटर सड़क को पक्का किया जा रहा है. इस सड़क मार्ग पर 8 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए नाबार्ड से हाल ही में डबल लेन की तीन सड़कों को मंजूरी मिली है. इसमें लोरन सरली खलाडा सड़क के लिए सवा तीन करोड़ रुपए, भट्ट ग्राम मोड से खड़ीहार तथा बसतोरी नथान शामिल है. उन्होंने शलीन सड़क को पक्का करने के लिए लोक निर्माण विभाग को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शनि मंदिर से पारसा सड़क के लिए वन स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और इसे बजट में भी शामिल किया गया है. सड़क का काम जल्द शुरू किया जाएगा.

इलाके में तेजी से हो रहा विकास

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि शलीन से कलौट सड़क के लिए यदि लोग जमीन देते हैं, तो जल्द ही इसका काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शलीन में दरिया के साथ 30 लाख की लागत से एक क्रेट वाल का निर्माण किया गया है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसका शेष कार्य मनरेगा में पूरा करने को कहा. आलू ग्राउंड से क्लार्क के बीच तटीकरण के काम को पूरा किया जाएगा. ब्रॉड-पार्षा वाटरफॉल 20 लाख की लागत से बनाया गया है. आलू ग्राउंड में सराय भवन का निर्माण करने के लिए उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने करोड़ों की परियोजनाएं मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए वर्चुअल माध्यम से जनता को समर्पित या शिलान्यास किया.

कोरोना की दूसरा लहर खतरनाक

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना की दूसरा लहर अधिक खतरनाक है. लोगों को और अधिक सतर्क रहने व सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कुल्लू मनाली की पर्यटन गतिविधियां जारी रहेंगी पर्यटकों पर किसी प्रकार की बंदी से नहीं लगाई गई है. उन्होंने कहा वह है अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और उनका समाधान भी प्राथमिकता के तौर पर किया जा रहा है.

पढ़ेंः बड़ी खबरः इन राज्यों से हिमाचल आने के लिए लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.