कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में तबाही के 23 दिनों बाद पीआरटीसी की बस ब्यास नदी के मलबे से बाहर निकाली गई है. बस के बाहर निकालते ही उसमें फंसी सवारियों में से 3 के शव भी बरामद कर लिए गए हैं. जबकि 9 शव अभी भी लापता हैं. बस ड्राइवर का शव पहले ही मिल चुका है. बस में सवार लापता परिवार के 11 सदस्यों में से तीन के शव बरामद हुए हैं. जिन्हें मनाली पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. जबकि इस परिवार के 8 सदस्य और बस कंडक्टर अभी भी लापता हैं.
बस से 3 शव हुए बरामद: एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पीआरटीसी की बस को मलबे से कड़ी मश्क्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है. जिसमें तीन शव बरामद हुए हैं. तीनों बरामद शवों की शिनाख्त हो गई है. इन शवों में एक शव परिवार के मुख्यिा का है और एक महिला व एक लड़की का है. जिनकी पहचान अब्दुल मजीद (55 साल), परवीन (40साल) पत्नी बहार और अलमीरा पुत्री बहार के रूप में हुई है.
ब्यास नदी में बह गई थी बस: गौरतलब है कि पीआरटीसी की PB-65-BB-4893 बसे 8 जुलाई दोपहर को चंडीगढ़ के 43 सैक्टर से मनाली के लिए निकली थी. बस को रात के करीब 3 बजे मनाली बस स्टैंड पहुंचना था. बताया जा रहा है कि यह बस कुल्लू मनाली के बीच लगे डोहलू नाला टोल प्लाजा से 8 जुलाई की रात को करीब 1:21 पर मनाली की ओर रवाना हुई थी. इसके बाद आशंका जाहिर की जा रही है कि रात के करीब 2 बजे बस मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर के आसपास पहुंची होगी. इसी दौरान यह बस ब्यास नदी में आई बाढ़ की चपेट में आ गई और नदी में बह गई.
तबाही के बाद लगा बस का पता: जानकारी के मुताबिक, बस के बहने का पता तबाही के पांच-छह दिनों बाद पता चला था. जब पीआरटीसी ने अपनी बस की खोज की और खोज करते यहां पहुंचे थे. जब बस कहीं भी नहीं मिली तब शक हुआ था कि बस मनाली के आसपास बाढ़ में बह गई है. जिसके चलते आज तबाही के 23 दिन बाद पीआरटीसी बस को ब्यास नदी से बाहर निकाला गया है.
ये भी पढे़ं: kullu News: मनाली में लापता पंजाब रोडवेज की बस ब्यास नदी में मिली