कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के बाद 25 दिसंबर से लेकर अब तक सैलानियों का प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर आना जारी है और प्रदेश सरकार के द्वारा भी सभी सैलानियों का सम्मान अतिथि देवो भव: की तर्ज पर किया जा रहा है. इसके अलावा आपदा के बाद प्रदेश में विकास कार्यों ने अब गति पकड़ ली है और सभी विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जा रहा है.
कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा के बाद हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार काफी मंदा हो गया था, लेकिन सरकार के द्वारा इस बारे विशेष प्रयास किए गए और बाहरी राज्यों में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन का भी व्यापक प्रचार किया गया. जिसका नतीजा यह रहा कि 25 दिसंबर से लेकर नए साल के जश्न के लिए लाखों सैलानियों ने हिमाचल प्रदेश का रुख किया और यहां का पर्यटन कारोबार एक बार फिर से चमक गया है.
-
आज कुल्लू ज़िले में 197.93 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ और शिलान्यास किया। 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बन्दरोल सब्जी मण्डी और रायसन में ब्यास नदी पर डबल लेन पुल को लोकार्पित किया जबकि बबेली-जिन्दौड़ सड़क मार्ग के रख-रखाव व टारिंग तथा कटराईं गांव के लिए… pic.twitter.com/wYSIDCotj3
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज कुल्लू ज़िले में 197.93 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ और शिलान्यास किया। 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बन्दरोल सब्जी मण्डी और रायसन में ब्यास नदी पर डबल लेन पुल को लोकार्पित किया जबकि बबेली-जिन्दौड़ सड़क मार्ग के रख-रखाव व टारिंग तथा कटराईं गांव के लिए… pic.twitter.com/wYSIDCotj3
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 1, 2024आज कुल्लू ज़िले में 197.93 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ और शिलान्यास किया। 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बन्दरोल सब्जी मण्डी और रायसन में ब्यास नदी पर डबल लेन पुल को लोकार्पित किया जबकि बबेली-जिन्दौड़ सड़क मार्ग के रख-रखाव व टारिंग तथा कटराईं गांव के लिए… pic.twitter.com/wYSIDCotj3
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 1, 2024
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के बाद अब विकास कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा रहा है और जिला कुल्लू में भी कई विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किए गए हैं. गौर रहे कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह दो दिवसीय दौरे के चलते कुल्लू पहुंचे हैं और वह मंगलवार को मनाली में पांच दिवसीय राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल का भी शुभारंभ करेंगे.
सोमवार शाम के समय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र में बबेली से जिंदौर के लिए बनने वाली साढ़े आठ किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया और 20 करोड़ रुपये की लागत से बनी सब्जी मंडी बंदरोल का लोकार्पण किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बंदरोल-दीदारी शरण सड़क का शिलान्यास, रायसन में ब्यास नदी पर बने 80 मीटर लंबे डबल लेन पुल का उद्घाटन किया.
इसके अलावा चक्की नाला पर बने 21.75 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन, जगतसुख नाले पर बने 30 मीटर लंबे पुल का उद्धघाटन, फ्लेन से ग्राहन के लिए बनने वाली 3 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया. वहीं, सीएम ने कटराईं गांव व आसपास के क्षेत्रों के लिए बाढ़ सुरक्षा कार्य का शिलान्यास और उसके बाद वे सजला में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें- हाटी समुदाय को मिला ST का दर्जा, सुक्खू कैबिनेट की हरी झंडी के बाद अधिसूचना जारी