ETV Bharat / state

कुल्लूः प्रेस क्लब क्रिकेट ट्रॉफी का समापन, कलम के सिपाहियों की याद में होती है प्रतियोगिता - प्रेस क्लब ट्रॉफी विजेता

कुल्लू के ढालपुर मैदान में प्रेस क्लब ट्राॅफी आयोजित की गई. 23 दिनों तक चले मुकाबलों में जिलाभर से 30 टीमों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रेस क्लब ट्रॉफी विजेता को 21 हजार नगद इनाम व ट्रॉफी साथ दी गई. इसी तरह रनरअप टीम को 11 हजार के साथ ट्रॉफी दी गई.

Press club trophy
प्रेस क्लब ट्रॉफी
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 5:36 PM IST

कुल्लूः कलम के सिपाहियों की स्मृति में कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आयोजित की गई प्रेस क्लब ट्राॅफी पर हलाण ईलेवन की टीम ने हिमालयन टाईगर को पराजित कर कब्जा कर लिया. एसडीएम डाॅ. अमित गुलेरिया पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने विजेताओं को ट्राॅफी व पुरस्कार वितरित किए.

जिलाभर से 30 टीमों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने लिया भाग

23 दिनों तक चले मुकाबलों में जिलाभर से 30 टीमों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया. अमित गुलेरिया ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि प्रेस क्लब के सदस्य व्यस्तताओं के बावजूद इस प्रकार के बड़े आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल बहुत जरूरी है. इसके अलावा, खेलों से आपसी सौहार्द और प्रेमभाव भी बढ़ता है.

वीडियो.

प्रेस क्लब ट्रॉफी का समापन

ढालपुर मैदान में आयोजित प्रेस क्लब ट्रॉफी का शुक्रवार को समापन हुआ. एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए. जबकि नगर परिषद के ईओ बीआर नेगी विशेष अतिथी के रूप में मौजूद रहे. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय ठाकुर व भुट्टीको के मुख्य महाप्रबंधक रमेश ठाकुर गेस्ट आफ ऑनर के रूप में उपस्थित हुए.

ये भी पढ़ेंः- कोरोना के खिलाफ जारी है जंग, स्कूलों में हो रहे बच्चों के कोरोना टेस्ट

विजेता को 21 हजार नगद इनाम

प्रेस क्लब ट्रॉफी विजेता को 21 हजार नगद इनाम व ट्रॉफी साथ दी गई. इसी तरह रनरअप टीम को 11 हजार के साथ ट्रॉफी दी गई. जबकि मैन आफ दी सीरीज व मैन आफ दी मैच को भी सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि यह ट्रॉफी उन दिवगंत पत्रकारों की याद में करवाई जाती है जो आज हमारे बीच में नहीं है.

एसडीएम कुल्लू ने बताए खेल के महत्व

एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने कहा की अधिकारियों व कर्मचारियों को भी किसी न किसी खेल से अपने आप को जोड़ना चाहिए. इससे उनमें कार्य करने की क्षमता और अधिक बढ़ती है, साथ ही दिनभर की मानसिक थकान भी उतर जाती है. इससे आपसी समांजस्य भी बढ़ता है और सभी को इसका लाभ मिलता है.

पिछले कईं सालों से हो रहा प्रेस क्लब ट्राॅफी आयोजन

गौर रहे की प्रेस क्लब ट्राॅफी का आयोजन पिछले कईं सालों से कलम के उन सिपाहियों की याद में उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से किया जा रहा है जिन्होंने खबरों की तलाश में अपनी जान गवां दी थी. इनमें पंडित बीसी शर्मा, सुभाष शर्मा, मनमोहन शर्मा, प्रेम ठाकुर, राम चैहान, युगल किशोर जैसे बुद्धिजीवी पत्रकार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: HPU ने जारी की डेटशीट, 15 मार्च से 24 अप्रैल तक होंगी परीक्षाएं

कुल्लूः कलम के सिपाहियों की स्मृति में कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आयोजित की गई प्रेस क्लब ट्राॅफी पर हलाण ईलेवन की टीम ने हिमालयन टाईगर को पराजित कर कब्जा कर लिया. एसडीएम डाॅ. अमित गुलेरिया पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने विजेताओं को ट्राॅफी व पुरस्कार वितरित किए.

जिलाभर से 30 टीमों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने लिया भाग

23 दिनों तक चले मुकाबलों में जिलाभर से 30 टीमों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया. अमित गुलेरिया ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि प्रेस क्लब के सदस्य व्यस्तताओं के बावजूद इस प्रकार के बड़े आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल बहुत जरूरी है. इसके अलावा, खेलों से आपसी सौहार्द और प्रेमभाव भी बढ़ता है.

वीडियो.

प्रेस क्लब ट्रॉफी का समापन

ढालपुर मैदान में आयोजित प्रेस क्लब ट्रॉफी का शुक्रवार को समापन हुआ. एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए. जबकि नगर परिषद के ईओ बीआर नेगी विशेष अतिथी के रूप में मौजूद रहे. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय ठाकुर व भुट्टीको के मुख्य महाप्रबंधक रमेश ठाकुर गेस्ट आफ ऑनर के रूप में उपस्थित हुए.

ये भी पढ़ेंः- कोरोना के खिलाफ जारी है जंग, स्कूलों में हो रहे बच्चों के कोरोना टेस्ट

विजेता को 21 हजार नगद इनाम

प्रेस क्लब ट्रॉफी विजेता को 21 हजार नगद इनाम व ट्रॉफी साथ दी गई. इसी तरह रनरअप टीम को 11 हजार के साथ ट्रॉफी दी गई. जबकि मैन आफ दी सीरीज व मैन आफ दी मैच को भी सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि यह ट्रॉफी उन दिवगंत पत्रकारों की याद में करवाई जाती है जो आज हमारे बीच में नहीं है.

एसडीएम कुल्लू ने बताए खेल के महत्व

एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने कहा की अधिकारियों व कर्मचारियों को भी किसी न किसी खेल से अपने आप को जोड़ना चाहिए. इससे उनमें कार्य करने की क्षमता और अधिक बढ़ती है, साथ ही दिनभर की मानसिक थकान भी उतर जाती है. इससे आपसी समांजस्य भी बढ़ता है और सभी को इसका लाभ मिलता है.

पिछले कईं सालों से हो रहा प्रेस क्लब ट्राॅफी आयोजन

गौर रहे की प्रेस क्लब ट्राॅफी का आयोजन पिछले कईं सालों से कलम के उन सिपाहियों की याद में उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से किया जा रहा है जिन्होंने खबरों की तलाश में अपनी जान गवां दी थी. इनमें पंडित बीसी शर्मा, सुभाष शर्मा, मनमोहन शर्मा, प्रेम ठाकुर, राम चैहान, युगल किशोर जैसे बुद्धिजीवी पत्रकार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: HPU ने जारी की डेटशीट, 15 मार्च से 24 अप्रैल तक होंगी परीक्षाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.