कुल्लू: जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में पुलिस ने लावारिस बैग से एक बार फिर 481 ग्राम चरस बरामद की है. हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को एक लावारिस बैग पड़ा मिला जिसे चेक करने पर उससे 481 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस को बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में 2 आरोपी उसमें नजर आए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों की पहचान रोबिन और राजकुमार के रूप में हुई है और दोनों ही युवक आनी उपमंडल से संबंध रखते है. गौर रहे कि तीन दिन पूर्व भी आनी पुलिस को पुराने बस स्टैंड के पास एक लावारिस बैग में एक किलोग्राम चरस बरामद हुई थी. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.