कुल्लू: मनाली से रोहतांग जाने वाले वाहनों की जांच अब जिला प्रशासन सख्ती से करेगा. फर्जी परमिट पाए जाने पर वाहन को मौके पर जब्त कर चालक का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार, रोहतांग जाने वाले वाहनों के फर्जी परमिट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुल्लू जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.
एसडीएम मनाली और डीएसपी मनाली मामले की जांच कर रहे हैं. दोनों अधिकारी वायरल वीडियो में आरोप लगा रहे टैक्सी चालक से भी पूछताछ करेंगे. एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जल्द ही पुलिस एक टीम का गठन करेगी, जो मनाली से गुलाबा की ओर जाने वाले वाहनों की चेकिंग करेगी और अगर कोई ऐसा मामला सामने आता है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.