ETV Bharat / state

पुलिस ने डेढ़ महीने तक लड़की बन FB पर साइबर ठगों से की चैट, 2 गिरफ्तार - 25 लाख की ठगी मामले में पुलिस को मिली सफलता

कुल्लू पुलिस ने शालंग गांव की महिला के साथ हुई ठागी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से ठगी के लिए इस्तेमाल किए गए एटीएम कार्ड, चेकबुक, स्टांप पैड, बरामद किए हैं.

police arrested two accused in  fraud case kullu
25 लाख की ठगी मामले में पुलिस को मिली सफलता
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 12:21 PM IST

कुल्लू: जिला की लगघाटी के शालंग गांव की महिला के साथ 25 लाख रुपये की ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ठगी के दो मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड सहित फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी फेसबुक पर फर्जी नाम रखकर लोगों से ठगी करते थे. आरोपी इस नेटवर्क को दिल्ली, गोरखपुर, मुरादाबाद, लखनऊ, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से चला रहे थे. पुलिस के अनुसार 30 जनवरी 2020 को शालंग की 28 वर्षीय महिला ने पुलिस थाना कुल्लू में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.

पीड़ित महिला ने बताया कि सबसे पहले फसबुक पर उसकी दोस्ती आरोपियों से हुई. जिसके बाद वह व्हाट्सऐप पर भी बात करने लगे. महिला ने बताया कि आरोपी ने एक दिन कहा कि वह उसके लिए एक गिफ्ट पार्सल कर भेज रहा है. तीन दिन बाद उसे 65950 रुपये फीस के तौर पर जमा करवाने की बात कही. महिला के पैसे जमा करवाने के बाद एक बार फिर शातिरों ने इनकम टैक्स के नाम पर महिला से 3 लाख रुपये जमा करवाने की बात की. इस तरह महिला ने आरोपी के अलग-अलग खातों में करीब 25 लाख रुपये जमा करवा दिए.

लड़की बनकर बातचीत से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

मामले की तफ्तीश में लगे साइबर सेल के एक कांस्टेबल ने आरोपी से डेढ़ महीने तक लड़की बनकर फेसबुक पर बात की और गैंग में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाया.

पुलिस टीम ने दबिश देकर मुख्य आरोपी रवि प्रकाश सिंह और कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर किया. दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों से ठगी के लिए इस्तेमाल किए गए एटीएम कार्ड, चेकबुक, स्टांप पैड, बरामद किए हैं. वहीं, आरोपियों के 10 फर्जी अकाउंट की भी जानकारी मिली है.

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपियों ने 50 से भी ज्यादा जाली अकाउंट्स और सिम कार्ड बनवाए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: संजय रतन से मिलने राजेंद्र राणा, कहा- कोरोना पर विपक्ष निभा रहा अहम भूमिका

कुल्लू: जिला की लगघाटी के शालंग गांव की महिला के साथ 25 लाख रुपये की ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ठगी के दो मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड सहित फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी फेसबुक पर फर्जी नाम रखकर लोगों से ठगी करते थे. आरोपी इस नेटवर्क को दिल्ली, गोरखपुर, मुरादाबाद, लखनऊ, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से चला रहे थे. पुलिस के अनुसार 30 जनवरी 2020 को शालंग की 28 वर्षीय महिला ने पुलिस थाना कुल्लू में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.

पीड़ित महिला ने बताया कि सबसे पहले फसबुक पर उसकी दोस्ती आरोपियों से हुई. जिसके बाद वह व्हाट्सऐप पर भी बात करने लगे. महिला ने बताया कि आरोपी ने एक दिन कहा कि वह उसके लिए एक गिफ्ट पार्सल कर भेज रहा है. तीन दिन बाद उसे 65950 रुपये फीस के तौर पर जमा करवाने की बात कही. महिला के पैसे जमा करवाने के बाद एक बार फिर शातिरों ने इनकम टैक्स के नाम पर महिला से 3 लाख रुपये जमा करवाने की बात की. इस तरह महिला ने आरोपी के अलग-अलग खातों में करीब 25 लाख रुपये जमा करवा दिए.

लड़की बनकर बातचीत से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

मामले की तफ्तीश में लगे साइबर सेल के एक कांस्टेबल ने आरोपी से डेढ़ महीने तक लड़की बनकर फेसबुक पर बात की और गैंग में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाया.

पुलिस टीम ने दबिश देकर मुख्य आरोपी रवि प्रकाश सिंह और कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर किया. दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों से ठगी के लिए इस्तेमाल किए गए एटीएम कार्ड, चेकबुक, स्टांप पैड, बरामद किए हैं. वहीं, आरोपियों के 10 फर्जी अकाउंट की भी जानकारी मिली है.

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपियों ने 50 से भी ज्यादा जाली अकाउंट्स और सिम कार्ड बनवाए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: संजय रतन से मिलने राजेंद्र राणा, कहा- कोरोना पर विपक्ष निभा रहा अहम भूमिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.