कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जनकारी के मुताबिक हवलदार रविंद्र अपने साथियों के साथ रात अढ़ाई बजे गश्त पर निकले थे. इसकी दौरान उन्हें बैंक के समीप पीएनबी के एटीम से आवाज सुनाई दी. इसके बाद पुलिस तुरंत एटीएम बूथ पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति पेचकस और लोहे की रॉड से एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहा है.
कपड़े से ढके थे सीसीटीवी
पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान तापस मना निवासी वेस्ट बंगाल के रूप में हुई है. एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों को आरोपी ने काले कपड़े की मदद से ढक दिया था, ताकि चोरी की वारदात सीसीटीव में कैद ना हो सके.
इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक एटीएम बूथ में पासबुक प्रिंट मशीन, एटीएम और पैसे जमा करने के लिए लगाई मशीन को कोई नुकसान नहीं हुआ है. आरोपी के खिलाफ एटीएम तोडने की कोशिश और पैसे चोरी करने के साथ-साथ कोविड़-19 के तहत लगे रात्रि कर्फ्यू में बाहर निकलने के जुर्म में आइपीसी की धारा 188, 457, 380, 511 व 51 एडीएम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. एसपी कुल्लू गौरव में मामले की पुष्टि की है.