कुल्लूः जिला की मणिकर्ण घाटी में पुलिस की टीम ने निर्माणाधीन साइट से सीमेंट व सरिया चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता विवेक कपुर ने पुलिस चौकी जरी में शिकायत दी कि वो सरकारी ठेकेदार है और आजकल पुन्थल रोड़ पर स्थित पुन्थल नाला पर पुल निर्माण का ठेका लिया हुआ है. 22 मई को उन्होंने पुल निर्माण के लिए सरकारी सीमेंट के 43 बैग साइट पर रखवाए थे. 23 मई को को सुबह करीब 8 बजे उन्हें लेवर मैनेजर ने फोन करके सूचित किया कि साइट से 38 बैग सीमेंट, करीब 5 क्विंटल सरिया व करीब 15 शटरिंग की प्लेटें चोरी हो गई हैं. पुलिस ने अपने जांच के दौरान साइट पर काम करने वाले सभी लोगों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी धोसा तह व थाना गन्दोह जिला डोडा जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार कर लिया.
3 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी बतौर मुन्शी 3 सालों से काम कर रहा था और उसी ने चोरी को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसे कोर्ट में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया और आरोपी से सीमेंट के बैग बरामद कर लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस महामारी से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार: डॉ. राजीव सैजल