कुल्लू: शुक्रवार को पुलिस ने मणिकर्ण घाटी में एक युवक को 31 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति का नाम रामलाल है जो कि हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. पुलिस को आरंभिक जांच में पता चला है कि दिल्ली से रामलाल हेरोइन लेकर यहां बेचने आया था.
पुलिस के मुताबिक जरी के पास नाका लगाकर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को उक्त व्यक्ति की गतिविधियों पर शक हुआ. पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 31 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस लंबे समय से मणिकर्ण घाटी में नशे के कारोबार करने वालों पर नजर रखे हुए है. हेरोइन के साथ पकड़ा गया आरोपी रामपाल रोहतक हरियाणा का निवासी है जो बीते दिनों दिल्ली से कुल्लू आया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं- नाके के दौरान संन्यासी बाबा की हुई तलाशी तो पुलिस के उड़े होश! करीब 9 लाख की नकदी बरामद