ETV Bharat / state

नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई, साल में कुल्लू के दर्जनों गांव से उखाड़ी भांग

कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक साल में 145 मामले दर्ज कर जिला के 60 गांव से भांग उखाड़ो अभियान चलाया है. अभियान के तहत जिला के सभी पुलिस थानों में भांग उखाड़ो अभियान चलाया जा रहा है.

भांग उखाड़ो अभियान
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 5:22 PM IST

कुल्लू: जिला पुलिस ने नशे पर लगाम लगाने के लिए इस साल 168 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस अवधि में 145 नशा तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. कुल्लू पुलिस ने जिला के 60 गांव में भांग की खेती नष्ट कर 15 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जिला के हर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से बीजी भांग और कुदरती तौर पर उगी भांग को नष्ट करने के लिए 'भांग उखाड़ो' अभियान चलाया है.

वीडियो

अभियान के तहत पुलिस ने अब तक 7010 बीघा से भांग की फसल को नष्ट किया है. अभियान के दौरान पुलिस थाना बंजार के तहत श्रीकोट, शपनील, देउठा, बठाहड़ घाटी, घलींगचा, शील्ही, मशयार, तुंग, फरयाड़ी, नौहांडा, चीपणी, वरनागी, सजबाड़, सरची, सरठी और घयागी से भांग की फसल को पुलिस जवानों ने नष्ट किया है.

पुलिस थाना सैंज के तहत रोपा, सुचैहण, शलींगा, नाही, कनौन, कनौन धारा, निहाणी, नागधार क्षेत्र, पुलिस थाना कुल्लू के तहत जरी का क्षेत्र, जिसमें मलाणा घाटी, नीरंग जंगल, भेलिंग थाच, बैचिंग थाच, पीणी और अबगल थाच में भांग की फसल को नष्ट किया गया है.
मनीकर्ण पुलिस चौकी ने बरशैणी, योरम थाच, गौहर थाच, उच्चधार, नथाण, पुलगा, तुलगा, तोश, कालगा, रशोल, कसोल में भांग की खेती की खेती को नष्ट किया है.

कुल्लू: जिला पुलिस ने नशे पर लगाम लगाने के लिए इस साल 168 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस अवधि में 145 नशा तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. कुल्लू पुलिस ने जिला के 60 गांव में भांग की खेती नष्ट कर 15 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जिला के हर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से बीजी भांग और कुदरती तौर पर उगी भांग को नष्ट करने के लिए 'भांग उखाड़ो' अभियान चलाया है.

वीडियो

अभियान के तहत पुलिस ने अब तक 7010 बीघा से भांग की फसल को नष्ट किया है. अभियान के दौरान पुलिस थाना बंजार के तहत श्रीकोट, शपनील, देउठा, बठाहड़ घाटी, घलींगचा, शील्ही, मशयार, तुंग, फरयाड़ी, नौहांडा, चीपणी, वरनागी, सजबाड़, सरची, सरठी और घयागी से भांग की फसल को पुलिस जवानों ने नष्ट किया है.

पुलिस थाना सैंज के तहत रोपा, सुचैहण, शलींगा, नाही, कनौन, कनौन धारा, निहाणी, नागधार क्षेत्र, पुलिस थाना कुल्लू के तहत जरी का क्षेत्र, जिसमें मलाणा घाटी, नीरंग जंगल, भेलिंग थाच, बैचिंग थाच, पीणी और अबगल थाच में भांग की फसल को नष्ट किया गया है.
मनीकर्ण पुलिस चौकी ने बरशैणी, योरम थाच, गौहर थाच, उच्चधार, नथाण, पुलगा, तुलगा, तोश, कालगा, रशोल, कसोल में भांग की खेती की खेती को नष्ट किया है.

Intro:जिला कुल्लू के 60 गांव में हो रही थी भांग की खेती
पुलिस के भांग नष्ट करने की मुहिम में हुआ खुलासा
Body:

जिला कुल्लू पुलिस ने नशे पर लगाम कसते हुए इस वर्ष अब तक 168 लोगों को गिरफ्तार किया है। 145 मामले दर्ज किए गए है। इसी तरह जिला के 60 गांव में भांग की खेती को नष्ट कर 15 मामले दर्ज किया गए हैं। इस बारे जानकरी देते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया जिला में अवैध रूप से बीजी गई भांग तथा कुदरती तौर पर उगी भांग को नष्ट करने के लिए प्रत्येक पुलिस थाना स्तर पर चलाए अभियान में 7010 बीघा में नशे की फसल को नष्ट किया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस थाना बंजार के अंतर्गत श्रीकोट, शपनील, देउठा, बठाहड़ घाटी, घलींगचा, शील्ही, मशयार, तुंग, फरयाड़ी, नौहांडा, चीपणी, वरनागी, सजबाड़, सरची, सरठी तथा घयागी इत्यादी क्षेत्र, पुलिस थाना सैंज के तहत रोपा, सुचैहण, शलींगा,नाही, कनौन, कनौन धारा, निहाणी, नागधार इत्यादि क्षेत्र, पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस चौकी जरी का क्षेत्र जिसमें मलाणा घाटी, नीरंग जंगल, भेलिंग थाच, बैचिंग थाच, पीणी तथा अबगल थाच इत्यादी, पुलिस चौकी मनीकर्ण का क्षेत्र जिसमें बरशैणी, योरम थाच, गौहर थाच, उच्चधार, नथाण, पुलगा, तुलगा, तोश, कालगा, रशोल, कसोल तथा मनीकर्ण आदि क्षेत्र, Conclusion:पुलिस थाना पतलीकुहल के अन्तर्गत फोजल घाटी, नेरी, कराल, रुंगा, काथी-कुकड़ी, हलाण-I, रुमसु, जाणा, नगर तथा पुलिस थाना मनाली के तहत बराण फाट, मन्दरोण, सजला, खखनाल, जगतसुख तथा बरसाही क्षेत्र मेंभांग के पौधों को नष्ट किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.