कुल्लू: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुल्लू दशहरा उत्सव में भगवान रघुनाथ की रथ यत्रा में शामिल होंगे. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए कुल्लू शहर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके अलावा पुलिस के द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. ताकि सभी गतिविधियां भी सुचारू रूप से पूरी की जा सकें. कुल्लू पुलिस के अनुसार प्रधानमंत्री के काफिले के चलने के दौरान सड़कों पर अन्य वाहनों को कुछ स्थानों पर रोका दिया जाएगा. ताकि पीएम का काफिला सुरक्षित व निर्धारित समय पर कुल्लू रथ मैदान पहुंच सके.
एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने बताया (traffic plan in Kullu) कि 5 अक्टूबर को दशहरे के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री भुंतर एयरपोर्ट से ब्यास दरिया के बाएं तट ( left bank) के फोरलेन सड़क से होते हुए ढालपुर आएंगे. उस दौरान कुछ सड़कों को दोपहर बाद 2.30 बजे के बाद प्रधानमंत्री के काफिले के गुजरने के समय आम ट्रैफिक लिये बंद रखा जाएगा. जिसमें शाढ़ाबाई (भुंतर से लेकर शमशी तक), भुंतर के सैनिक चौक से लेकर भुंतर के हाथीथान चौक तक, हाथीथान चौक से लेकर शांगरीबाग कुल्लू तक की फोरलेन सड़क बंद रहेगी.
वहीं, उसके आगे गुरुद्वारा अखाड़ा बाजार, कुल्लू से लेकर ढालपुर कुल्लू तक सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि ढालपुर पहुंचने के लिए उपरोक्त बंदिशों को ध्यान में रखते हुए दोपहर 2.50 बजे से पहले भुंतर, हाथीथान क्षेत्र से निकल जाएं ताकि लोग समय पर ढालपुर पहुंच सकें. ट्रैफिक की ये उपरोक्त बंदिशें केवल 5 अक्टूबर के लिए हैं. एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने बताया कि इसके अलावा पूरे दशहरे के दौरान यानी 5 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक मेला क्षेत्र में जो ट्रैफिक प्लान रहेगा, उसके अनुसार मेला क्षेत्र के बीचों बीच गुजरने वाला स्टेट हाईवे ट्रैफिक के लिए पूर्णतया बंद रहेगा.
मेला क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है. लेकिन छोटे वाहनों (LMV) के लिए खुला रहेगा. छोटे वाहनों की ढालपुर चौक से एसपी ऑफिस, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, डीसी ऑफिस, हॉस्पिटल होते हुए दोनों तरफ आवाजाही होगी. लेकिन भुंतर होते हुए कुल्लू या आगे जाने वाले वाहनों को सलाह दी जाती है कि भुंतर से नदी के बाएं किनारे की फोरलेन सड़क से जाएं. इसके अलावा कुल्लू से भुंतर की तरफ जाने वाले बस यात्रियों के लिए ढालपुर में भुंतर की तरफ अस्थायी बस स्टैंड उपलब्ध रहेगा. यहीं से भुंतर की तरफ जाने वाली यात्री बसें चलेंगी.
वहीं, कुल्लू के मुख्य बस स्टैंड तक यातायात हमेशा की तरह चलेगा. लेकिन बस स्टैंड से मेला क्षेत्र ढालपुर की तरफ भारी वाहन ले जाने की मनाही रहेगी. इसके अलावा लगघाटी से आने वाले सभी वाहनों को यह सलाह दी जाती है कि अपने वाहन भुट्ठी चौ से करीब एक कि.मी. पीछे, जो काफी खुली जगह है वहां पर पार्क करके आएं. क्योंकि आगे उन्हें पार्किंग की समस्या आएगी. उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र के अंदर वाहनों की पार्किंग मिलना बहुत मुश्किल है. अधिसूचित किए गए पार्किंग स्थल जैस मोनाल कैफे पार्किंग, टूरिज्म होटल सरवरी, ऑफिसर कॉलोनी, सरवरी बैक साइड, विपाशा मार्किट इत्यादि लगभग सभी पार्किंग स्थल वाहनों से भरे रहते हैं. यहां बाहर से आने वाले वाहनों के लिए ज्यादा क्षमता नहीं बचती है. अतः असुविधा से बचने हेतु आप वाहन पार्किंग हेतु निम्नलिखित स्थानों का प्रयोग करें.
भुंतर से मौहल की तरफ से आने वाले वाहन पिरडी में अंगोरा पार्क, राफ्टिंग साइट मौहल, डीएवी स्कूल ग्राउंड में गाड़ियां पार्क करें. यह स्थान मेला क्षेत्र से करीब चार किमी दूर है. आगे की यात्रा बस से करनी होगी. दशहरे के (traffic plan in Kullu) दौरान इस रूट पर प्रति 10 मिनट पर बस सर्विस उपलब्ध रहेगी. मनाली की तरफ से आने वाले वाहनों को मुख्य बस स्टैंड के अंदर भी पार्किंग उपलब्ध है. अखाड़ा बाजार के टापू पुल के पास भी नगरपालिका द्वारा पार्किंग साइट बनाई जा रही है.
दशहरा के (International Kullu Dussehra) दौरान निजी वाहनों से कुल्लू आने वाले सभी लोगों को यह सलाह दी जाती है कि भुंतर की तरफ से आने वाले वाहन नदी के बाएं तट की फोरलेन सड़क से आएं व कुल्लू में वाहनों को मुख्य बस स्टैंड को फोरलेन से जोड़ने वाले भूतनाथ पुल के आस-पास फोरलेन पर ही किनारे पर पार्क करें. भूतनाथ पुल से पैदल नदी पार करके शार्टकट से मेला ग्राउंड पहुंचे. जो केवल 5-7 मिनट का रास्ता है. इसी प्रकार खराहल, नग्गर, मनाली की तरफ से आने वाले वाहन भी फोरलेन पर भूतनाथ पुल व वेली ब्रिज के आस-पास क्षेत्र में पार्क किए जाएं. इन दोनों पुलों के आस-पास थ्री व्हीलर भी मिलेगें. फोरलेन पर इस क्षेत्र में करीब 300 वाहन निःशुल्क पार्क हो सकते हैं, व इस स्थान से मेला क्षेत्र ढालपुर का पैदल रास्ता 5 से 10 मिनट का है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए मनाली से माता हिडिंबा रवाना, ढालपुर मैदान पहुंचे 200 देवी-देवता