कुल्लू: बंजार बस हादसे के बाद ओवरलोड बसों पर पुलिस की सख्ती अभी भी जारी है. आलम है कि शहर में अब कोई भी निजी बस चालक अतिरिक्त सवारियों को ले जाने से मना कर रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इस व्यवस्था से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कुल्लू शहर व अन्य शहरी क्षेत्रों में बस की संख्या अधिक होने के चलते लोगों को ज्यादा मुश्किलें नहीं झेलनी पड़ रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की कमी की वजह से रोजाना ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों और बच्चों को टैक्सियों में सफर करना पड़ रहा है.
बता दें कि सुबह नग्गर के हलांन गांव में जब एक चालक ने निगम की बस को स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए नहीं रोका, तो बच्चों ने चक्का जाम किया. जब चालक द्वारा उन्हें बस में ले जाने का आश्वासन दिया गया, तभी छात्रों ने सड़क को यातायात के लिए खोला. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से 8 रूटों पर अतिरिक्त बस सेवा दी जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी बंजार व आनी उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की कमी के चलते ग्रामीण परेशान हो रहे हैं.