ETV Bharat / state

रोहतांग सुंरग से जल्द शुरू होगी आवाजाही, घाटी में अभी भी फंसे हैं कई लोग

रोहतांग टनल होकर लोगों की आवाजाही कब शुरू होगी इस पर टनल प्रबंधन अंतिम निर्णय लेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार को बीआरओ के अतिरिक्त महा-निदेशक मनाली आने वाले हैं और रोहतांग टनल प्रोजेक्ट प्रबंधन एडीजी के साथ लोगों की आवाजाही पर चर्चा करेंगे.

रोहतांग पास
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 9:38 AM IST

कुल्लू: लाहौल-स्पीति प्रशासन ने कुल्लू-मनाली में फंसे जनजातीय क्षेत्र के लोगों के अलावा घाटी में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की सूची रोहतांग टनल परियोजना प्रबंधन को सौंप दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी और टनल के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर एनएम चंद्र राणा के बीच हुई बैठक के बाद यह सूची सौंपी गई है.

अब रोहतांग टनल होकर लोगों की आवाजाही कब शुरू होगी इस पर टनल प्रबंधन अंतिम निर्णय लेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार को बीआरओ के अतिरिक्त महा-निदेशक मनाली आने वाले हैं और रोहतांग टनल प्रोजेक्ट प्रबंधन एडीजी के साथ लोगों की आवाजाही पर चर्चा करेंगे. चर्चा के बाद ही साफ हो पाएगा की रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही की जानकारी प्रशासन को दी जाएगी.

अश्वनी चौधरी ने कहा कि वीरवार की बैठक में टनल प्रबंधन ने टनल से होकर कब आवाजाही शुरू होगी इसको लेकर कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं की है. हालांकि, टनल प्रबंधन ने मामले को लेकर सकारात्मक जवाब दिया है. शुक्रवार को लाहौल घाटी से तीन रेफर मरीजों को रोहतांग टनल से कुल्लू पहुंचाया गया है. ऐसे में अब घाटी के लोगों की नजरें टनल प्रोजेक्ट प्रबंधन एडीजी पर टिकी हैं. वहीं, हेलीकॉप्टर के उपलब्ध न होने से भी जनजातीय लोगों को मुश्किलें बढ़ गई हैं.

कुल्लू: लाहौल-स्पीति प्रशासन ने कुल्लू-मनाली में फंसे जनजातीय क्षेत्र के लोगों के अलावा घाटी में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की सूची रोहतांग टनल परियोजना प्रबंधन को सौंप दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी और टनल के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर एनएम चंद्र राणा के बीच हुई बैठक के बाद यह सूची सौंपी गई है.

अब रोहतांग टनल होकर लोगों की आवाजाही कब शुरू होगी इस पर टनल प्रबंधन अंतिम निर्णय लेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार को बीआरओ के अतिरिक्त महा-निदेशक मनाली आने वाले हैं और रोहतांग टनल प्रोजेक्ट प्रबंधन एडीजी के साथ लोगों की आवाजाही पर चर्चा करेंगे. चर्चा के बाद ही साफ हो पाएगा की रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही की जानकारी प्रशासन को दी जाएगी.

अश्वनी चौधरी ने कहा कि वीरवार की बैठक में टनल प्रबंधन ने टनल से होकर कब आवाजाही शुरू होगी इसको लेकर कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं की है. हालांकि, टनल प्रबंधन ने मामले को लेकर सकारात्मक जवाब दिया है. शुक्रवार को लाहौल घाटी से तीन रेफर मरीजों को रोहतांग टनल से कुल्लू पहुंचाया गया है. ऐसे में अब घाटी के लोगों की नजरें टनल प्रोजेक्ट प्रबंधन एडीजी पर टिकी हैं. वहीं, हेलीकॉप्टर के उपलब्ध न होने से भी जनजातीय लोगों को मुश्किलें बढ़ गई हैं.

रोहतांग टनल के माध्यम से कुल्लू पहुंचाए लाहुल में फंसे मरीज
कुल्लू
लाहौल-स्पीति प्रशासन ने कुल्लू-मनाली में फंसे जनजातीय लोगों के अलावा घाटी में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की सूची रोहतांग टनल परियोजना प्रबंधन को सौंप दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी और टनल के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर एनएम चंद्र राणा के बीच हुई बैठक के बाद  यह सूची सौंपी गई है। अब रोहतांग टनल होकर लोगों की आवाजाही कब शुरू होगी इस पर टनल प्रबंधन अंतिम निर्णय लेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार को बीआरओ के अतिरिक्त महा निदेशक मनाली आने वाले हैं। रोहतांग टनल प्रोजेक्ट प्रबंधन एडीजी के साथ इस मसले पर चर्चा कर लोगों की आवाजाही कब शुरू होगी इसकी जानकारी प्रशासन को दी जाएगी। अश्वनी चौधरी ने कहा कि वीरवार की बैठक में टनल प्रबंधन ने टनल होकर कब आवाजाही शुरू होगी इसको लेकर कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं की है। हालांकि टनल प्रबंधन ने मामले को लेकर सकारात्मक जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को लाहौल घाटी से तीन रेफर मरीजों को रोहतांग टनल होकर कुल्लू के लिए रेस्क्यू किया गया है। ऐसे में अब घाटी के लोगों की नजरें टनल प्रोजेक्ट प्रबंधन एडीजी पर टिकी हैं। वहीं हेलीकॉप्टर के उपलब्ध न होने से भी जनजातीय लोगों को मुश्किलें बढ़ गई हैं। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.