आनी: कुल्लू के दूर दराज के क्षेत्र निथर को उपतहसील का दर्जा मिले लगभग 8 साल हो गए हैं. इसकी घोषणा 2012 में आनी के विधायक रहे किशोरी लाल सागर ने की थी. इस बार भी आनी की जनता ने इन्हें चुनकर विधानसभा भेजा है.
आठ साल बीत जाने के बाद भी उपतहसील अभी किराए के भवन में चल रही है. स्थानीय जनता बहुत समय से उपतहसील के लिए भवन की मांग कर रही हैं.
स्थानीय नेताओं के प्रयास से उपतहसील के लिए जगह की सुनिश्चित
उपतहसील को अपना भवन दिलवाने के लिए बीजेपी-कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने प्रयास किए हैं, लेकिन अभी तक कोई खास कामयाबी नहीं मिली है. हालांकि उपतहसील के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. राजस्व विभाग के साथ पीडब्ल्यूडी ने संयुक्त रूप से जगह का निरीक्षण भी किया था. जमीन के निरीक्षण को लंबा समय बीत चुका है, लेकिन तहसील को अभी तक अपना भवन नहीं मिल सका है.
स्थानीय जनता एक स्वर में विधायक किशोरी लाल से मांग कर रही है की उपतहसील का अपना भवन हो इसके लिए प्रयास तेज किए जाएं. भवन निर्माण के लिए जमीन संबंधी सभी अड़चनों को भी दूर कर लिया गया है.
कागजी कार्य पूरा होने पर भवन का कार्य होगा शुरू
उपतहसील निथर के भवन के बारे में विधायक किशोरी लाल ने कहा कि कागजी प्रक्रिया प्रगति पर है जैसे ही ये प्रक्रिया पूरी होती है उसके बाद भवन का कार्य शुरू हो जाएगा.
सहायक अभियंता निथर जय कुमार शर्मा के अनुसार इस से संबंधित फाइलें पूरी कर स्वीकृति के लिए भेज दी गईं हैं, जैसे ही डीसी कुल्लू से फाइलें स्वीकृत होकर चीफ अर्किटेक के पास पहुंच जाएगी उसके बाद इसके आगे की प्रक्रिया चल पाएगी. नायब तहसीलदार निथर गौरी दत्त शर्मा ने कहा कि भवन की जमीनी पैमाइश संबंधित सारी फाइलों को पूरा करके लोकनिर्माण विभाग को भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः- सैलानियों से गुलजार हुई कुल्लू-मनाली, रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे लोग