ETV Bharat / state

बंजार बस हादसे में घायलों से मिले PCC चीफ, मजिस्ट्रेट जांच को सार्वजनिक करने की मांग - कुलदीप राठौर

बंजार हादसे में घायल हुए लोगों से कुल्लू अस्पताल में मिले PCC चीफ. जयराम सरकार से मजिस्ट्रेट जांच को सार्वजनिक करने की मांग.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 8:56 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में हुए सड़क हादसों की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच कमेटी का गठन तो किया है, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट हर हादसे के बाद कहीं गुम हो जाती है.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीर राठौर ने सड़क हादसों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है. कुल्लू अस्पताल में बंजार बस हादसे के घायलों का हाल जानने पहुंचे पीसीसी चीफ ने ये बात कही. इस दौरान कुलदीप राठौर ने हादसे में मृतकों के परिजनों से संवेदना प्रकट की.

इस दौरान कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. पीसीसी चीफ ने प्रदेश की खराब सड़कों पर भी चिंता व्यक्त की. कुलदीप राठौर ने कहा कि आए दिन प्रदेश में सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनका सबसे बड़ा कारण प्रदेश की खराब सड़कें हैं.

कुलदीप राठौर pcc चीफ

सीएम जयराम ठाकुर के सड़कों पर ब्लैक स्पॉट सुधारने के बयान पर उन्होंने कहा कि सीएम हर बड़े सड़क हादसे के बात इस बात को दोहराते हैं, लेकिन सड़कों पर ब्लैक स्पॉट सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता.
कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार से मांग कि है कि बस हादसे में घायल व्यक्तियों को तुरंत राहत राशि का प्रावधान किया जाए. वहीं, प्रदेश में ब्लैक स्पॉट व खराब सड़कों की स्थिति को सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाया जाएं.
बता दें कि कुल्लू बस हादसे में अब तक 45 लोग मारे गए हैं. वहीं, 33 घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है. शनिवार को पीजीआई में इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ा है.

कुल्लू: प्रदेश में हुए सड़क हादसों की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच कमेटी का गठन तो किया है, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट हर हादसे के बाद कहीं गुम हो जाती है.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीर राठौर ने सड़क हादसों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है. कुल्लू अस्पताल में बंजार बस हादसे के घायलों का हाल जानने पहुंचे पीसीसी चीफ ने ये बात कही. इस दौरान कुलदीप राठौर ने हादसे में मृतकों के परिजनों से संवेदना प्रकट की.

इस दौरान कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. पीसीसी चीफ ने प्रदेश की खराब सड़कों पर भी चिंता व्यक्त की. कुलदीप राठौर ने कहा कि आए दिन प्रदेश में सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनका सबसे बड़ा कारण प्रदेश की खराब सड़कें हैं.

कुलदीप राठौर pcc चीफ

सीएम जयराम ठाकुर के सड़कों पर ब्लैक स्पॉट सुधारने के बयान पर उन्होंने कहा कि सीएम हर बड़े सड़क हादसे के बात इस बात को दोहराते हैं, लेकिन सड़कों पर ब्लैक स्पॉट सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता.
कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार से मांग कि है कि बस हादसे में घायल व्यक्तियों को तुरंत राहत राशि का प्रावधान किया जाए. वहीं, प्रदेश में ब्लैक स्पॉट व खराब सड़कों की स्थिति को सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाया जाएं.
बता दें कि कुल्लू बस हादसे में अब तक 45 लोग मारे गए हैं. वहीं, 33 घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है. शनिवार को पीजीआई में इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ा है.

बंजार बस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच की सच्चाई हो जनता के सामने: कुलदीप
कुल्लू अस्पताल में बस हादसे में घायलों को बांटे फल
प्रदेश में खराब सड़को के कारण पेश आ रहे हादसे
कुल्लू
प्रदेश में हुए सड़क हादसों की जांच के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मजिस्ट्रेट जांच कमेटी का गठन तो किया जाता है। लेकिन उस कमेटी की क्या रिपोर्ट होती है वह बाद में कहीं गुम हो जाती है। ऐसे में हर हादसे की जांच की रिपोर्ट को जनता के समक्ष पेश किया जाना चाहिए ताकि जनता को भी दुर्घटना के कारणों के बारे में पता चल सके। कुल्लू अस्पताल में बंजार बस हादसे में घायलों का हालचाल जानने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने यह बात कही। कुलदीप ठाकुर ने बंजार हादसे में घायल लोगों का हाल जाना और मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की। इस दौरान कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश की खराब सड़कों पर भी चिंता व्यक्त की। कुलदीप राठौर ने कहा कि आए दिन प्रदेश में हादसे हो रहे हैं जिनका सबसे बड़ा मुख्य कारण प्रदेश के खराब सड़कें भी हैं। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा यह बयान दिया गया कि प्रदेश के ब्लैक स्पॉट को सुधारा जाएगा। लेकिन वे हर हादसे के बाद इसी बात को रिपीट करते हैं और ब्लैक स्पॉट को सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। कुलदीप राठौर ने सरकार से मांग रखी कि बस हादसे में घायल व्यक्तियों को तुरंत राहत राशि का प्रावधान किया जाए। वही प्रदेश में ब्लैक स्पॉट व खराब सड़कों की स्थिति को सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाया जाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.