ETV Bharat / state

सरकार के मंत्री पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच हो: कुलदीप राठौर - करोड़ों के भ्रष्टाचार में लिप्त

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा सरकार के मंत्री ही अब भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा रहे हैं, जबकि भाजपा सरकार उन मंत्रियों पर कोई कदम नहीं उठा रही.

pcc chief kuldeep singh rathore on himachal government
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:34 PM IST

कुल्लू: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने राज्य सरकार को जमकर घेरा. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का भी आरोप लगाया. पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा सरकार के मंत्री ही अब भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा रहे हैं, जबकि भाजपा सरकार उन मंत्रियों पर कोई कदम नहीं उठा रही.

पीसीसी चीफ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिनों में पूरे प्रदेश की जनता के सामने यह सच सामने आया कि एक महिला मंत्री करोड़ों के भ्रष्टाचार में लिप्त है, लेकिन सरकार ने मंत्री पद से नहीं हटा रही.

जांच होगी प्रभावित

पीसीसी चीफ ने कहा जब तक वह मंत्री पद पर काबिज हैं तब तक विजिलेंस भी जांच सही तरीके से नहीं कर पाएगी. ऐसे में अगर सरकार सच में भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहती है तो पहले उस मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें, ताकि विजिलेंस सही तरीके से जांच कर जनता के सामने ला सके.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किए जा रहे झूठे मुकदमे

उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का भी आरोप लगाया. कुलदीप राठौर का कहना है कि प्रदेश सरकार खुद तो जगह-जगह कार्यक्रम कर सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रख रही, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किया जा रहा है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि जब स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस ने रोष प्रदर्शन किए, तो मजबूरी में सरकार को प्रदेशाध्यक्ष बदलना पड़ा. अगर सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सही तरीके से जांच नहीं कराएगी तो, आने वाले दिनों में कांग्रेस फिर सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी.

कुल्लू: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने राज्य सरकार को जमकर घेरा. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का भी आरोप लगाया. पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा सरकार के मंत्री ही अब भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा रहे हैं, जबकि भाजपा सरकार उन मंत्रियों पर कोई कदम नहीं उठा रही.

पीसीसी चीफ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिनों में पूरे प्रदेश की जनता के सामने यह सच सामने आया कि एक महिला मंत्री करोड़ों के भ्रष्टाचार में लिप्त है, लेकिन सरकार ने मंत्री पद से नहीं हटा रही.

जांच होगी प्रभावित

पीसीसी चीफ ने कहा जब तक वह मंत्री पद पर काबिज हैं तब तक विजिलेंस भी जांच सही तरीके से नहीं कर पाएगी. ऐसे में अगर सरकार सच में भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहती है तो पहले उस मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें, ताकि विजिलेंस सही तरीके से जांच कर जनता के सामने ला सके.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किए जा रहे झूठे मुकदमे

उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का भी आरोप लगाया. कुलदीप राठौर का कहना है कि प्रदेश सरकार खुद तो जगह-जगह कार्यक्रम कर सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रख रही, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किया जा रहा है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि जब स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस ने रोष प्रदर्शन किए, तो मजबूरी में सरकार को प्रदेशाध्यक्ष बदलना पड़ा. अगर सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सही तरीके से जांच नहीं कराएगी तो, आने वाले दिनों में कांग्रेस फिर सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.